अनूपपुर (अंंचलधारा) षट्दर्शन संत समिति मध्यप्रदेश के तत्वाधान में गौ माता बचाओ यात्रा का आगमन अनूपपुर जिला मुख्यालय में हुआ।जहां यात्रा संयोजक राष्ट्रीय संत
महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार सनातन विरोधी है।उन्होंने कहा कि हमें सनातन के प्रति आस्था रखने वाली सरकार को लाना है।
उन्होंने बताया कि वह गौ माता बचाओ यात्रा में जनता जनार्दन को जागरूक करने के लिए निकले हैं।उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा 26 सितंबर 2023 को चित्रकूट से प्रारंभ हुई है एवं यात्रा का समापन 10 अक्टूबर 2023 को महाकाल की नगरी उज्जैन में इसका समापन होगा।
उन्होंने कहा कि गौ माता बचाओ यात्रा के दौरान प्रदेश के कई जिलों में दौरा कर देखा कि गौ हत्या कागजों में बंद हो गई है लेकिन अनाधिकृत रूप से हत्या अभी भी चल रही है।जिस भी रास्ते पर जाते हैं वहां गाय की की डेथ बॉडी मिलती है चाहे एक्सीडेंट के द्वारा हो चाहे किसी भी प्रकार हो।रोड़ो में गाय मरने को मजबूर क्यों है...? इस पर प्रबुद्ध वर्ग को विचार कर कोई ना कोई समाधान निकालना चाहिए।इसके लिए हम लोग आप सबके बीच जनता जनार्दन के बीच जागरूक करने के लिए आप सब लोगों को सुझाव देने के लिए सुझाव लेने के लिए दोनों के लिए इसका क्या समाधान निकल सकता है के लिए आए हैं।गाय बचाओ यात्रा 26 सितंबर को चित्रकूट से प्रारंभ होकर मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से होते हुए 10 अक्टूबर को महाकाल नगरी उज्जैन में इसका समापन होगा।गाय के लिए जो गौशाला बनी थी बंद कर दी गई। उन पर जो चारा,भूसे,पानी का प्रावधान था वह बंद कर दिया गया।कर्मचारियों की तनख्वाह बंद कर दी गई।गौशाला बंद पड़ी हुई है।बीच में एक सरकार आई थी उसने गौशाला बनाने के लिए संकल्प लिया था बजट पास किया था निर्माण भी प्रारंभ हो गया था।लेकिन वर्तमान सरकार ने उसे पद से हटाकर गौशालाओं पर क्यों कुठाराघात किया।उनकी मनसा क्या है। यह आज तक हम लोगों के समझ में नहीं आया की गौशाला बंद करने,बजट बंद करने से क्या हासिल हो गया।कौन सी फ्री की रेवड़ी बांटने में उनको मदद मिल गई।
जनता-जनार्दन को जागृत करने ऐसी सरकार को संदेश देने के लिए चेतावनी देने के लिए गाय का हित संरक्षण नहीं कर सकता वह जनता का क्या हित संरक्षण करेगी।रास्ते में तड़प-तड़प कर गाय माता मार रही है।बीच में 20,25 गाय एक्सीडेंट में मरी हम लोगों ने आंदोलन भी किया।पर अभी चुनावी समय में मौका है बरसात हो रही है तो हम लोगों ने सोचा की बहुत सी घोषणाएं हो रही है तो गाय माता के लिए भी घोषणाएं हो जाए।लेकिन गाय माता के लिए कोई घोषणा अभी तक नहीं की गई।क्योंकि गाय माता वोट नहीं देती।गाय माता वोट देती तो इसकी भी घोषणा हो जाती।
अपने आप को सनातन कहने वाली शिवराज सरकार और उनके जमाने में हमारी गाय माता मर रही।कमलनाथ ने हजारों गौशाला बनवाई वह सभी बंद कर दी गई।आज गौशाला होती तो गाय नहीं मरती।सनातन विरोधी भाजपा सरकार है सनातन के प्रति आस्था रखने वाली सरकार को हमें लाना है।
यात्रा संयोजक राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा ने गौमाता बचाओ यात्रा के उद्देश्य के संबंध में बताते हुए कहा कि गौमाता की हत्या पूर्णतः बंद हो, कमलनाथ सरकार की तरह प्रत्येक पंचायत में गौशाला का निर्माण हो,गौशाला के लिए अलग से बजट का प्रावधान कर प्रत्येक गौशाला में चारा पानी,डाक्टर,गौपालक इत्यादि की व्यवस्था हो,हिन्दू समाज जो गोमाता के प्रति अपने कर्तव्यों को भूलता जा रहा है उनमें सत्संग,भजन कीर्तन के माध्यम से जन जागरण करना,हिन्दू समाज में एकात्मता का भाव जागृत कर अपनी शक्ति का एहसास करवाना,वर्तमान सरकार जिसने गौमाता सम्बन्धित सभी कल्याणकारी योजना बंद कर दी,जिससे आज गौमाता की दुर्दशा हो रही है उससे हिन्दू समाज को अवगत करवाना,स्वदेशी गौमाता के दूध,गोवर,गौमूत्र के लाभ एवं औषधीय गुण जन जन को समझाना,स्वदेशी गौमाता की विलुप्त हो रही प्रजातियों का संरक्षण हो,गौपालन को प्रोत्साहन देना,गौपालक किसानों को आर्थिक एवं वैज्ञानिक सहयोग प्रदान हो जिससे गौपालन लाभ का कार्य बन सके,कमलनाथ सरकार ने गोशाला निर्माण एवं गो उत्थान की योजनाएं लाकर गोमाता का उद्धार करने का कार्य किया था,कमलनाथ सरकार गौमाता के प्रति प्रतिबद्ध है,शिवराज सरकार चुनावी हिन्दू है चुनाव में खुद को हिन्दू हितेषी बताकर वोट लेती है किन्तु सरकार में आते ही गोशाला निर्माण एवं अन्य याजनाएं बंद कर दी।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रमेश सिंह,वासुदेव चटर्जी एडवोकेट,दीपक पांडे,मनीष भोजवानी, सतेंद्र स्वरूप दुबे,राम सजीवन गौतम सहित काफी कांग्रेस जन उपस्थित थे।
महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा ने भारतीय जनता पार्टी की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार सनातन विरोधी है।उन्होंने कहा कि हमें सनातन के प्रति आस्था रखने वाली सरकार को लाना है।
उन्होंने बताया कि वह गौ माता बचाओ यात्रा में जनता जनार्दन को जागरूक करने के लिए निकले हैं।उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा 26 सितंबर 2023 को चित्रकूट से प्रारंभ हुई है एवं यात्रा का समापन 10 अक्टूबर 2023 को महाकाल की नगरी उज्जैन में इसका समापन होगा।
उन्होंने कहा कि गौ माता बचाओ यात्रा के दौरान प्रदेश के कई जिलों में दौरा कर देखा कि गौ हत्या कागजों में बंद हो गई है लेकिन अनाधिकृत रूप से हत्या अभी भी चल रही है।जिस भी रास्ते पर जाते हैं वहां गाय की की डेथ बॉडी मिलती है चाहे एक्सीडेंट के द्वारा हो चाहे किसी भी प्रकार हो।रोड़ो में गाय मरने को मजबूर क्यों है...? इस पर प्रबुद्ध वर्ग को विचार कर कोई ना कोई समाधान निकालना चाहिए।इसके लिए हम लोग आप सबके बीच जनता जनार्दन के बीच जागरूक करने के लिए आप सब लोगों को सुझाव देने के लिए सुझाव लेने के लिए दोनों के लिए इसका क्या समाधान निकल सकता है के लिए आए हैं।गाय बचाओ यात्रा 26 सितंबर को चित्रकूट से प्रारंभ होकर मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से होते हुए 10 अक्टूबर को महाकाल नगरी उज्जैन में इसका समापन होगा।गाय के लिए जो गौशाला बनी थी बंद कर दी गई। उन पर जो चारा,भूसे,पानी का प्रावधान था वह बंद कर दिया गया।कर्मचारियों की तनख्वाह बंद कर दी गई।गौशाला बंद पड़ी हुई है।बीच में एक सरकार आई थी उसने गौशाला बनाने के लिए संकल्प लिया था बजट पास किया था निर्माण भी प्रारंभ हो गया था।लेकिन वर्तमान सरकार ने उसे पद से हटाकर गौशालाओं पर क्यों कुठाराघात किया।उनकी मनसा क्या है। यह आज तक हम लोगों के समझ में नहीं आया की गौशाला बंद करने,बजट बंद करने से क्या हासिल हो गया।कौन सी फ्री की रेवड़ी बांटने में उनको मदद मिल गई।
जनता-जनार्दन को जागृत करने ऐसी सरकार को संदेश देने के लिए चेतावनी देने के लिए गाय का हित संरक्षण नहीं कर सकता वह जनता का क्या हित संरक्षण करेगी।रास्ते में तड़प-तड़प कर गाय माता मार रही है।बीच में 20,25 गाय एक्सीडेंट में मरी हम लोगों ने आंदोलन भी किया।पर अभी चुनावी समय में मौका है बरसात हो रही है तो हम लोगों ने सोचा की बहुत सी घोषणाएं हो रही है तो गाय माता के लिए भी घोषणाएं हो जाए।लेकिन गाय माता के लिए कोई घोषणा अभी तक नहीं की गई।क्योंकि गाय माता वोट नहीं देती।गाय माता वोट देती तो इसकी भी घोषणा हो जाती।
अपने आप को सनातन कहने वाली शिवराज सरकार और उनके जमाने में हमारी गाय माता मर रही।कमलनाथ ने हजारों गौशाला बनवाई वह सभी बंद कर दी गई।आज गौशाला होती तो गाय नहीं मरती।सनातन विरोधी भाजपा सरकार है सनातन के प्रति आस्था रखने वाली सरकार को हमें लाना है।
यात्रा संयोजक राष्ट्रीय संत महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा ने गौमाता बचाओ यात्रा के उद्देश्य के संबंध में बताते हुए कहा कि गौमाता की हत्या पूर्णतः बंद हो, कमलनाथ सरकार की तरह प्रत्येक पंचायत में गौशाला का निर्माण हो,गौशाला के लिए अलग से बजट का प्रावधान कर प्रत्येक गौशाला में चारा पानी,डाक्टर,गौपालक इत्यादि की व्यवस्था हो,हिन्दू समाज जो गोमाता के प्रति अपने कर्तव्यों को भूलता जा रहा है उनमें सत्संग,भजन कीर्तन के माध्यम से जन जागरण करना,हिन्दू समाज में एकात्मता का भाव जागृत कर अपनी शक्ति का एहसास करवाना,वर्तमान सरकार जिसने गौमाता सम्बन्धित सभी कल्याणकारी योजना बंद कर दी,जिससे आज गौमाता की दुर्दशा हो रही है उससे हिन्दू समाज को अवगत करवाना,स्वदेशी गौमाता के दूध,गोवर,गौमूत्र के लाभ एवं औषधीय गुण जन जन को समझाना,स्वदेशी गौमाता की विलुप्त हो रही प्रजातियों का संरक्षण हो,गौपालन को प्रोत्साहन देना,गौपालक किसानों को आर्थिक एवं वैज्ञानिक सहयोग प्रदान हो जिससे गौपालन लाभ का कार्य बन सके,कमलनाथ सरकार ने गोशाला निर्माण एवं गो उत्थान की योजनाएं लाकर गोमाता का उद्धार करने का कार्य किया था,कमलनाथ सरकार गौमाता के प्रति प्रतिबद्ध है,शिवराज सरकार चुनावी हिन्दू है चुनाव में खुद को हिन्दू हितेषी बताकर वोट लेती है किन्तु सरकार में आते ही गोशाला निर्माण एवं अन्य याजनाएं बंद कर दी।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रमेश सिंह,वासुदेव चटर्जी एडवोकेट,दीपक पांडे,मनीष भोजवानी, सतेंद्र स्वरूप दुबे,राम सजीवन गौतम सहित काफी कांग्रेस जन उपस्थित थे।
0 Comments