(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) सीएम हेल्पलाईन के लंबित प्रकरणों का निराकरण संतुष्टि के साथ सुनिश्चित हो।
उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने गूगल मीट के जरिए विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए।उन्होंने राजस्व,पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य,नगरीय विकास,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी,ऊर्जा विभाग,शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग,जल संसाधन विभाग सहित निर्माण विभाग,उद्यानिकी, कृषि आदि विभागों को लंबित शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने कहा कि जुलाई माह की शिकायतों के साथ ही 50 दिवस से अधिक की लंबित शिकायतों का निराकरण कर विभागीय वेटेज स्कोर बढ़ाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि सभी विभागों के मेहनत से शिकायतों के निराकरण के परिणामस्वरूप ही जिले की रैंकिंग में सुधार संभव है।
उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने गूगल मीट के जरिए विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को दिए।उन्होंने राजस्व,पंचायत एवं ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य,नगरीय विकास,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी,ऊर्जा विभाग,शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग,जल संसाधन विभाग सहित निर्माण विभाग,उद्यानिकी, कृषि आदि विभागों को लंबित शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने को कहा।
उन्होंने कहा कि जुलाई माह की शिकायतों के साथ ही 50 दिवस से अधिक की लंबित शिकायतों का निराकरण कर विभागीय वेटेज स्कोर बढ़ाने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि सभी विभागों के मेहनत से शिकायतों के निराकरण के परिणामस्वरूप ही जिले की रैंकिंग में सुधार संभव है।
0 Comments