Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नपध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता के कार्यभार संभालते ही विकास पथ की ओर निरंतर अग्रसर नगर परिषद जैतहरी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जब कुछ करने की लालसा हो तो धन की कमी आड़े नहीं आती।जब से नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष पद पर ऊर्जावान अध्यक्ष के रूप में उमंग अनिल गुप्ता विराजमान हुए हैं,नगर परिषद का दायित्व संभाला है, तब से ही नगर के विकास एवं नगर को साफ स्वच्छ बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे।स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत प्रातः से ही नगर भ्रमण कर स्वच्छता कार्यों का जायजा ले रहे हैं।एवं शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही के निर्देश संबंधित अमला को दे रहे हैं।नगर परिषद जैतहरी भाजपा के कार्यकाल में उत्तरोत्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।पूर्व अध्यक्ष नवरत्नी विजय शुक्ला ने भी अपने पंचवर्षीय कार्यकाल में जैतहरी का उत्तरोत्तर विकास किया।फिर नगर परिषद जैतहरी में भाजपा के अध्यक्ष के रूप में युवा ऊर्जावान अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता की नियुक्ति हुई और उन्होंने शपथ लेने के साथ ही जैतहरी नगर परिषद के विकास में कोई कमी आड़े नहीं आने दी।आज नगर परिषद जैतहरी पूरी तरह से जगमगा रहा है।जैतहरी नगर परिषद का चौमुखी विकास लोगों की नजरों में झलक रहा है।
          नगर परिषद जैतहरी के अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता नगर के संपूर्ण विकास कार्यों को लेकर संकल्पित है।इनके द्वारा नगर को कितना सुंदर बनाया जा सके जिसको लेकर नगरपालिका के कर्मचारियों के साथ नगर के जनप्रतिनिधि एवं आम जनता से सलाह मशविरा कर नगर को संभाग में ही नहीं प्रदेश में एक पहचान देने की कोशिश कर रहे है।
        नपध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता के द्वारा स्वयं नगर परिषद के 1 से 15 वार्डो का भ्रमण कर वार्डो में मूलभूत सुविधाओं के लिए वार्ड वासियों से रूबरू हुए।एवं सभी वार्डों के विकास को लेकर एक खाका तैयार कर रहे हैं।जिसके लिए मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री एवं विधानसभा क्षेत्र के विधायक बिसाहूलाल सिंह के मार्फत शासन से तमाम योजनाओं के तहत राशि आवंटित कराकर नगर परिषद जैतहरी का चौमुखी विकास करेंगे।
          आज नगर परिषद जैतहरी अपने आप में आकर्षण का केंद्र बिंदु बन चुका है।जब कोई भी बाहरी व्यक्ति नगर परिषद क्षेत्र में प्रवेश करता है तो उसे ऐसा महसूस होता है कि वह कोई अच्छे शहर में पहुंच चुका है।आज देखा जाए तो राठौर चौक से लेकर अंडर ब्रिज तक सौंदर्यीकरण एवं अटल बस स्टैंड,यात्री प्रतीक्षालय का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण व बस स्टैंड परिसर में जलभराव के निकासी हेतु फर्सीकरण का कार्य किया जा रहा है।जिससे कुछ समय पश्चात बस यात्रियों को बस स्टैंड में जलभराव व कीचड़ से पूरी तरह से मुक्ति मिल सकेगी।

Post a Comment

0 Comments