Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

रेलवे कांग्रेस व ट्रैक मेंटेनर एसोसिएशन की बैठक संपन्न संयुक्त समिति का गठन कर लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर के जोनल कार्यालय में साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ट्रैकमैन एसोसिएशन बिलासपुर के साथ समन्वयक समिति की बैठक 21 अगस्त 2023 को संपन्न हुई।  
                  बैठक विगत गठबंधन में हुए कार्यो उपलब्धि पर चर्चा की गई।जिसमें प्रमुख रूप 14 वर्षों बाद ट्रैकमैन एसोसिएशन की मांग पर रेलवे मजदूर कांग्रेस ने इंटक कोटा लागू करा कर ट्रैकमैन का विभाग परिवर्तन,इंजीनियर गेटों में 08 घंटे रोस्टर दिलाना, की मेन के बीट की समीक्षा कर पोस्ट बढ़ाना,ट्रैक मेंटेनर का रि-स्टेचरिंग लागू करना,हार्ट वर्क एलाउंस दिलाना ट्रैकमैन को ओवर टाइम भुगतान कराया जाए प्रमुख मांग है।
      रेलवे मजदूर कांग्रेस के जोनल अध्यक्ष तपन चटर्जी ने समन्वयक समिति बैठक की अध्यक्षता की एवं ट्रैकमेंटेनर एसोसिएशन के जोनल अध्यक्ष राजेंद्र कौशिक एवं जोनल महामंत्री संजय गुप्ता ने कार्यक्रम का संचालन किया।इस अवसर पर केंद्रीय पदाधिकारी सर्वश्री मंडल संयोजक बिलासपुर बी.कृष्ण कुमार,संयुक्त महामंत्री विजय अग्निहोत्री,केंद्रीय कोषाध्यक्ष डी.के.स्वाइन,सी आई सी प्रभारी संयुक्त महामंत्री लक्ष्मण राव,ओपन लाइन शाखा सचिव जी.एस.आईच,रनिंग शाखा सचिव आर.के.यादव, हेडक्वार्टर 2 शाखा सचिव डी.डी.महेश,कार्यकारी अध्यक्ष शाखा पेन्ड्रारोड़ एन.हेमंत कुमार,ट्रैक मेंटेनर एसोशिएशन के बिलासपुर,नागपुर,रायपुर के प्रमुख नेता सर्व श्री अनिल यादव,शब्बीर अहमद,लालू यादव,मंगल यादव,विजय चौहान आदि उपस्थित रहे।
              बैठक में रेलवे मजदूर कांग्रेस बिलासपुर एवं ट्रैक मेंटेनर एसोसिएशन का संयुक्त समन्वय समिति का गठन कर ट्रैक मेंटेनर के समस्याओं को मासिक बैठक कर हल करने का निर्णय लिया गया।बैठक बहुत ही महत्वपूर्ण रही। बहुत से महत्वपूर्ण निर्णय पर सार्थक निर्णय लेते हुए समन्वयक समिति को मजबूत बनाने का संकल्प लिया गया।

Post a Comment

0 Comments