Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जैतहरी रेलवे स्टेशन के निकट पार्किंग आवश्यक रेल बोर्ड के मापदंड में प्रावधान नहीं तो नगर परिषद को अनुमति दे

 

नपध्यक्ष जैतहरी ने 
रेल मंत्री एवं सांसद को लिखा पत्र
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) नगर परिषद के तारीख के ऊर्जावान अध्यक्ष उमंग अनिल गुप्ता ने भारत सरकार के रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव एवं सांसद हिमाद्री सिंह को पत्र लिखकर जैतहरी रेलवे स्टेशन के निकट पार्किंग सुविधा बनवाए जाने के लिए पत्र लिखा है उन्होंने अपने पत्र में लेख किया है कि जैतहरी रेलवे स्टेशन अति महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है जिसमे नगर पालिका मुख्यालय,विकासखण्ड मुख्यालय,तहसील मुख्यालय,कृषि उपज मण्डी,राजस्व अनुविभाग सहित 2500 मेगावाट का हिन्दुस्तान एम.बी.पावर लिमिटेड कंपनी स्थापित है। 
             कंपनी में देश के अनेक राज्यों के हजारो कर्मचारी कार्यरत है।प्रतिदिन सैकड़ो यात्री कार्यालयीन कार्य एवं हिन्दुस्तान एम.बी.पावर कंपनी में ड्यूटी हेतु रेल से यात्रा करते है जिन्हें पार्किंग सुविधा न होने के कारण वाहन चोरी का डर बना रहता है एवं वाहन चोरी भी हो चुके है जो कि भारी असुविधा एवं खेदजनक है।नगर परिषद जैतहरी रेल प्रशासन से आग्रह करती है कि जैतहरी रेलवे स्टेशन के दक्षिणी भाग में रेलवे की पर्याप्त भूमि रिक्त एवं अनुपयोगी पड़ी है रेलवे द्वारा स्वयं के व्यय से पार्किंग सुविधा बनाया जाना यदि संभव नही है ऐसी स्थिति मे जैतहरी नगर परिषद पार्किंग सुविधा हेतु निर्माण व्यय स्वयं वहन कर पार्किंग बनाने हेतु सहमत है।
                  नपध्यक्ष जैतहरी उमंग अनिल गुप्ता ने रेल मंत्री एवं सांसद हिमाद्री सिंह से मांग की है कि जैतहरी रेलवे स्टेशन के निकट यथाशीघ्र पार्किंग सुविधा बनाने का कष्ट करें यदि रेलवे बोर्ड के मापदण्ड के अनुसार उक्त रेलवे स्टेशन में पार्किंग का प्रावधान नही है तो नगर परिषद जैतहरी को रेलवे की भूमि पर पार्किंग सुविधा बनाने की अनुमति प्रदान करने का कष्ट करें।

Post a Comment

0 Comments