Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

भाजपा नेता अनिल गुप्ता के राजनैतिक सफर की है एक अलग पहचान शहरी,ग्रामीण क्षेत्रों में है इनकी अच्छी पकड़

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) अनूपपुर जिले की एकमात्र कोतमा विधानसभा क्षेत्र को लेकर नेताओं की बाढ़ सी आ गई है तमाम राजनीतिक दल के नेता अपनी-अपनी किस्मत अजमाने के लिए अपनी अपनी सरकार के कार्यक्रमों को जन जन तक पहुंचाने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं टिकट की दावेदारी के लिए लेकिन उन सब में हटकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार गुप्ता की राजनीतिक सफर की एक अलग पहचान शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में देखी जा रही है इनकी अच्छी पकड़ को देखकर अन्य प्रत्याशी सोचने को मजबूर हो गए देखा जा रहा है कि प्रमुख राजनीतिक दल भाजपा एवं कांग्रेस के टिकट के दावेदार नेता एक दूसरे की टांग खींचने में समय बर्बाद कर रहे हैं एवं पार्टियों की छवि भी धूमिल कर रहे हैं
              आगामी आने वाले 2023 का विधानसभा चुनाव परिणाम प्रदेश सरकार का भविष्य तय करेगा उसे लेकर अनूपपुर जिले सहित अन्य जिलों के सैकड़ों नेता ताल ठोक रहे हैं।जानकारी मिली है कि मध्यप्रदेश विधानसभा निर्वाचन 2023 विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 86 कोतमा जिला अनूपपुर से अनिल कुमार गुप्ता की दावेदारी भी किसी से कम नहीं है भाजपा नेता अनिल कुमार गुप्ता इन दिनों गुरु कृपा भवन स्टेशन तिराहा बिजुरी तहसील कोतमा जिला अनूपपुर में अपने निजी निवास में निवास कर रहे हैं।

राजनैतिक गतिविधि व 
दायित्व का लंबा है सफर

भाजपा नेता अनिल कुमार गुप्ता का राजनीतिक सफर एवं गतिविधियों का काफी लंबा सफर है छात्र जीवन में मण्डल अध्यक्ष,भारतीय जनता युवा मोर्चा मण्डल जैतहरी वर्ष 1977-80,मंडल महामंत्री भारतीय जनता पार्टी मण्डल जैतहरी वर्ष 1980-82,जिला महामंत्री भारतीय जनता युवा मोर्चा शहडोल वर्ष 1982-85,जिला अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा वर्ष 1985-87,जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी वर्ष 1987-90, सदस्य भाजपा राष्ट्रीय परिषद वर्ष 1987-90,जिला संगठन महामंत्री भारतीय जनता पार्टी वर्ष 1990-92,जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी शहडोल दो पदावधि 1992-97, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी शहडोल संयुक्त जिला उमरिया एवं अनूपपुर सहित भारतीय जनता पार्टी जिला अनूपपुर 20 जुलाई 2004 से 23 अगस्त 2005 तक,भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य 8 जून 2010 से अप्रैल 2021 तक।

नगर पालिका जैतहरी 
के प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष

देश में सबसे कम उम्र में नगर पालिका जैतहरी का प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष होने का अवसर वर्ष 1983-1988 तक,उपाध्यक्ष देश की पवित्र नगरी अमरकंटक विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण वर्ष 1990-91,योजना एवं सांख्यिकी विभाग उपाध्यक्ष, विन्ध्य विकास प्राधिकरण रीवा (राज्य मंत्री के समकक्ष) अगस्त 2011 से नवम्बर 2013 तक।

केंद्र,प्रदेश के प्रमुख दायित्वों 
का सफलतापूर्वक निर्वहन

जिला योजना मंडल शहडोल वर्ष 1990 92 सदस्य पंचायत विभाग अध्यक्ष दीनदयाल अंत्योदय समिति विकासखंड जैतहरी वर्ष 1991 92,कृषि विभागअध्यक्ष कृषक विकास मंडल विकासखंड जैतहरी वर्ष 1990-92,सदस्य जिला कृषि विकास मंडल शहडोल वर्ष 1991-92,सहकारिता विभाग-संचालक सदस्य आदिम जाति सेवा सहकारी समिति जैतहरी प्रतिनिधि जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शहडोल वर्ष 2001 से 2013 तक,रेल विभाग सदस्य डिवीजनल रेल्वे उपयोगकर्ता, सलाहकार समिति दक्षिण पूर्व रेल्वे बिलासपुर 01/01/1998 से 30/6/2000 तथा 01/08/2014 से 30/09/2017 जोनल रेल्वे उपयोगकर्ता सलाहकार समिति सदस्य दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे जोन बिलासपुर,वर्ष 2018 से दूरसंचार सदस्य परिमण्डल सदस्य मध्यप्रदेश दूरसंचार सलाहकार समिति भोपाल वर्ष 2001 से 2003 तक, दूरसंचार सलाहकार समिति शहडोल वर्ष 2002 से 21 जुलाई 2004 तक,भारतीय खाद्य निगम सदस्य क्षेत्रीय सलाहकार समिति, भारतीय खाद्य निगम म.प्र. निगम म.प्र. वर्ष 2001 से 2002 तक,परिवहन सदस्य जिलाध्यक्ष राज्य परिवहन निगम डिपो सलाहकार समिति वर्ष 1991-92 शहडोल जिला बस ऑनर्स एसोसिएशन वर्ष 2001-जुलाई 2006 पत्रकारिता दैनिक जनबोध 1977, दैनिक शहडोल टाइम्स 1989-92 दैनिक समय 1980-87, दैनिक युगधर्म, जबलपुर 1984-85 सामाजिक प्रदेश अध्यक्ष केसरवानी वैश्य सभा मध्यप्रदेश 7 सितम्बर 2021 से अभी भी।  

चुनाव संचालन भाजपा 
में निभाई प्रमुख जिम्मेदारी

भाजपा नेता अनिल कुमार गुप्ता प्रदेश भाजपा मीडिया कार्यशाला भोपाल वर्ष 1987 में सर्वश्रेष्ठ समाचार लेखन में द्वितीय पुरस्कार,चुनाव संचालन 1980 अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र का चुनाव संचालक, 1985 अनूपपुर विधानसभा चुनाव संचालक,1984 लोकसभा चुनाव में अनूपपुर विधानसभा का संचालन,1986 नौरोजाबाद नगर पालिका चुनाव संचालक 1990 अनूपपुर विधानसभा चुनाव संचालक,1993 अनूपपुर विधानसभा चुनाव संचालक 1996 लोक सभा निर्वाचन सह संयोजक,1998 लोक सभा निर्वाचन शहडोल का सह संचालक,1998 विधानसभा निर्वाचन में संचालक, 2003-04 विधानसभा व लोक सभा निर्वाचन में सक्रिय भागीदारी,2008-09 में अनूपपुर विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव प्रभारी 2013 में विधान सभा निर्वाचन का संचालन,2014 में लोक सभा शहडोल चुनाव सह प्रभारी,2016 में शहडोल लोक सभा उप चुनाव में निर्वाचन अभिकर्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में 
चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका

2019 संसदीय क्षेत्र (क्र.-12) शहडोल,संभागीय संयोजक विधानसभा क्षेत्र कार्यकर्ता सम्मेलन वर्ष 2018,नगरीय निकाय 1980 से 2017 तक नगरीय निकाय, कृषि उपज मण्डी,नगरीय निकाय, पंचायत व सहकारिता तथा मण्डी निर्वाचन पंचायत, जनपद एवं जिला पंचायत तथा सहकारिता विभाग में लोक सभा एवं विधानसभा उप चुनाव में प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों में सक्रिय भागीदारी,पूर्ण समर्पण तथा भागीदारी के साथ सफल संचालन जबलपुर लोक सभा उपचुनाव में. प्रचार कार्य वर्ष 1982 मुड़वारा विधानसभा में 8 दिन,वर्ष 1988 खरसिया उपचुनाव में 9 दिन प्रचार कार्य व सेक्टर प्रभारी जांजगीर लोकसभा के कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 1989 में 7 दिन प्रचार कार्य वाहन सहित,बिलासपुर लोक सभा के मरवाही विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 1989 में दो दिवस प्रचार कार्य वाहन सहित,चुरहट (सीधी) विधानसभा उप चुनाव वर्ष 1991 में 7 दिन प्रचार दायित्व वाहन सहित,नौरोजाबाद विधानसभा उपचुनाव वर्ष 1996 में 7 दिवस सेक्टर प्रभारी व प्रचार अभियान, बड़ा मलहरा ( टीकमगढ़) विधानसभा उपचुनाव वर्ष 2006 में 6 दिवस प्रचार कार्य व मतदान केंद्र प्रभारी वाहन सहित।लोकसभा उपचुनाव सीधी के विधानसभा क्षेत्र मझौली में 7 दिवस प्रचार कार्य वर्ष 2006,दमोह विधानसभा उपचुनाव में 7 दिवस सक्रिय प्रचार अभियान ,वर्ष 2015 में बिहार राज्य के गोपालगंज जिले में गोपालगंज विधानसभा एवं बैकुण्ठपुर विधानसभा में 15 दिवस चुनाव प्रचार में भागीदारी निभाई है।

देश के कई जेलो में 
कर चुके हैं जेल यात्राएँ 

भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार गुप्ताअमरकंटक में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को काला झंडा व उनके विरुद्ध पंपलेट बांटने पर गिरफ्तारी,25 मई 1981 बस भाड़ा वृद्धि के विरुद्ध जेल यात्रा,26 सितम्बर 1983 भोपाल में प्रदर्शन करते समय गिरफ्तार,08 मई 1984 नई दिल्ली में पंजाब में उग्रवाद और आतंकवाद को समाप्त करो या गद्दी छोड़ो में गिरफ्तार,30 अप्रैल 1987 प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पुतला जलाने पर गिरफ्तार,3 मार्च 1989 शहडोल कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन में गिरफ्तारी, 23 अगस्त 1989 गैस एजेंसी की धांधली का विरोध करते गिरफ्तार 10 दिन जेल यात्रा,26 जनवरी 1992 एकता यात्रा जम्मू कश्मीर यात्रा में गिरफ्तार,23 फरवरी 1993 भाजपा की दिल्ली चलो आंदोलन में रेलवे स्टेशन पर रेल टिकट सहित गिरफ्तार 4 दिन जेल यात्रा,मई 2002 रेल रोको आंदोलन में शहडोल में नेतृत्व करते हुए गिरफ्तारी एवं तीन दिवस की जेल यात्रा,15 जून 2006 डोडा नरसंहार के विरुद्ध जम्मू सत्याग्रह आंदोलन में गिरफ्तार,9 जून 2008 महंगाई के विरुद्ध यूपीए केंद्र सरकार के विरोध में सत्याग्रह एवं गिरफ्तारी, 30 अप्रैल 2010 दिल्ली में महंगाई के विरुद्ध महारैली में शामिल 1980 से 2014 तक स्थानीय समस्याओं पर अनेक आंदोलन में नेतृत्व कर 20 बार गिरफ्तारी दी।

जिले की सभी विधानसभा 
क्षेत्रों में है इनकी अच्छी पकड़

राजनैतिक पंडितों का मानना है कि भारतीय जनता पार्टी अगर भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल कुमार गुप्ता की दावेदारी को गंभीरता से लेते हुए कोतमा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का मौका देती है तो निश्चित ही चुनाव जितने में सफल होंगे।एवं भारतीय जनता पार्टी सफलता का एक नया इतिहास बनाएगी।कांग्रेस के शासनकाल में विधानसभा क्षेत्र का तनिक भी विकास किसी भी और नजर नहीं आ रहा।अगर विधानसभा चुनाव की टिकट इन्हें मिली तो चुनाव तो यह जीतेंगे ही साथ ही पूरे विधानसभा क्षेत्र का नक्शा ही बदल जाएगा।विकास की हर गंगा गांव-गांव,मजरे-मजरे, टोले-टोले तक पहुंच जाएगी।

Post a Comment

0 Comments