Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जंगली हाथियों के विचरण से प्रभावित लोगों को मिलेगी हर संभव मदद-प्रभारी कलेक्टर

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) पिछले 15 दिनों से छत्तीसगढ़ राज्य के सीमा से जिले में प्रवेश कर 5 हाथियों के द्वारा जैतहरी वन परीक्षेत्र अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में पहुंचकर खेत,खलिहान, बाड़ियों के साथ ही घरों को नुकसान पहुंचाया गया है। 
          जंगली हाथियों के विचरण तथा ग्रामीण क्षेत्रों में हुए नुकसानी आदि के संबंध में बैठक कर प्रभारी कलेक्टर  अभय सिंह ओहरिया,वनमंडलाधिकारी एस.के.प्रजापति, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन ने आगामी रणनीति के संबंध में चर्चा की। 
           बैठक में प्रभावितों को हर संभव मदद तथा राहत राशि के वितरण व जंगली हाथियों के विचरण के दौरान विशेष चौकसी रखने तथा ग्रामीणों को सतर्क रहकर जंगली हाथियों के प्रभावित क्षेत्र से दूर रहने की अपील,मुनादी आदि के संबंध में बैठक में चर्चा की गई।बैठक में जंगली हाथियों के विचरण को देखते हुए आवश्यक अमले की व्यवस्था तथा समन्वित प्रयास के संबंध में  विचार विमर्श किया गया

Post a Comment

0 Comments