Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

डीएपी एवं यूरिया खाद की उपलब्धता तथा वितरण का राजस्व अधिकारियों ने किया आकस्मिक भौतिक सत्यापन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) किसानों द्वारा फसल की बुवाई के समय उपयोग किए जाने वाले डीएपी खाद तथा यूरिया, एसएसपी,जिंक आदि की जिले के सिंगल एवं डबल लॉक में उपलब्धता के सत्यापन के लिए कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देश पर राजस्व अधिकारियों द्वारा विकासखण्ड स्तर पर डबल लॉक तथा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के अंतर्गत सिंगल लॉक का आकस्मिक रूप से भौतिक सत्यापन किया गया। 
     जिले के अनूपपुर विकासखण्ड अंतर्गत मलगा,भलमुड़ी, देवगवां,छिल्पा,पसान,अमलई तथा विकासखण्ड कोतमा अंतर्गत कोतमा,कोठी,बिजुरी,निगवानी,जैतहरी विकास- खण्ड अंतर्गत जैतहरी, वेंकटनगर,धनगवां,अनूपपुर, मझगवां,दुलहरा,पटनाकला,पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत राजेन्द्रग्राम,बेनीबारी,लीलाटोला,दमेहड़ी, अमरकंटक,भेजरी,सरई व करपा में सिंगल लॉक की व्यवस्था के तहत डीएपी एवं यूरिया खाद की उपलब्धता जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई है। 
      जिले के राजस्व अधिकारियों द्वारा भौतिक सत्यापन के साथ ही किसानों को प्रदाय किए जा रहे खाद के वितरण का भी जायजा लिया गया।

Post a Comment

0 Comments