Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

वाहन चालकों की लापरवाही से दो अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटनाओं में दो वृद्धों की मौत पुलिस कर रही जांच

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला चिकित्सालय अनूपपुर में बुधवार की रात एवं गुरुवार की सुबह दो अलग-अलग स्थानों में सड़क दुर्घटना पर दो वृद्धों की मौत का मामला सामने आने पर जिला चिकित्सालय पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुए संबंधित थानों को अग्रिम कार्रवाई हेतु सूचित किया।
               इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात 8 बजे के लगभग कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत कर्राटोला गांव के मुख्य मार्ग पर खेत से घर की ओर आ रहे 62 वर्षीय वृद्ध सुद्धू सिंह पिता स्व.महदेवना सिंह पर अनूपपुर से अगरियानार गांव की ओर एक मोटरसाइकिल में सवार तीन व्यक्तियों मे चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए वृद्ध को ठोकर मार दी जिससे वह जमीन में गिर गया। वृद्ध के सिर में अंदरूनी चोट आने पर ग्रामीणो की सूचना पर परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया जहां परीक्षण दौरान ड्यूटी डॉक्टर ने अस्पताल लाने के पूर्व मृत होना बताया।घटना दौरान ग्रामीणों द्वारा मोटरसाइकिल क्र. MP18ZA 0868 को पकड लिया जबकि चालक मौके से फरार हो गया।
       दूसरी घटना फुनगा पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम पाली में 63 वर्षीय वृद्ध दशरथ प्रसाद गुप्ता पिता परशुराम गुप्ता जो गुरुवार की सुबह 5.30 बजे घर से अनूपपुर -कोतमा मुख्य मार्ग पर पैदल टहल रहे थे उन्हें दैखल की ओर एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी।जिससे वृद्ध के सिर,सीना,मुंह एवं शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई एक ग्रामीण ने वृद्ध को मुख्य मार्ग के पास गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा देखकर परिचित होने पर उनके परिजनों को सूचना दी।जिस पर परिजनों द्वारा निजी वाहन से वृद्ध को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाए जहा ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद वृद्ध की हालत गंभीर होने पर शहडोल चिकित्सालय के लिए रेफर किया इसी दौरान उनकी मौत हो गई।
             दोनों घटनाओं की सूचना ड्यूटी डॉक्टर अमन सिंह द्वारा जिला चिकित्सालय पुलिस चौकी को दिए जाने पर पुलिस द्वारा दोनों मृतकों के परिजनों की उपस्थिति में शव का पंचनामा कर पी.एम.कराने के बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर प्रारंभिक जांच कर संबंधित थानों को घटना की सूचना प्रदाय की।

Post a Comment

0 Comments