Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

केंद्रीय विद्यालय प्राचार्या ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह को वसुधैव कुटुंबकम् मंत्र को समर्पित किया

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) केंद्रीय विद्यालय अनूपपुर में उत्साह पूर्वक  9वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राणायाम के साथ हुई। जिसमें विद्यालय के योग शिक्षक प्रमोद पांडेय के निर्देशन तथा क्रीड़ा प्रभारी बलराम चौधरी के संचालन के साथ सभी विद्यार्थियों,शिक्षक गण तथा अभिभावक संघ के सदस्यों ने सभी 7 प्राणायाम पूरे मनोयोग पूर्वक किये।
       क्रीडा प्रभारी बलराम चौधरी ने इन आसनों के लाभ से भी परिचित करवाया।सूर्य नमस्कार की संगीतमय प्रस्तुति से समस्त विद्यालय प्रांगण योगमय दिखाई दिया। कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय के शिक्षकों और प्राचार्या के द्वारा सभी विद्यार्थियों को मिष्ठान वितरित किए गए।विद्यालय की प्राचार्या प्रीति मिश्रा ने अपने संदेश में जी 20 समूह में भारत वर्ष की अध्यक्षता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को वसुधैव कुटुंबकम् मंत्र को समर्पित किया।साथ ही वरिष्ठ शिक्षक रामगोपाल प्रजापति की द्वारा योग की सार्थकता के लिए सन्देश दिया गया कि तन ,मन और विचारों की शुद्धि का सबसे सरल साधन योग को अपनाना समय और समाज की मांग है जिसे पूरा करना हम सबका परम् दायित्व है।
       कार्यक्रम प्रभारी शिवम पटेल द्वारा 15 जून से 21 जून तक चले योग सप्ताह के प्रत्येक दिवस की गतिविधियों की सुसंपन्नता के लिए सभी सहभागियों को धन्यवाद प्रेषित किया।

Post a Comment

0 Comments