Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

बारिश से रिहायशी इलाकों तथा सड़कों में पानी का जमाव न हो-कलेक्टर

 

कलेक्टर ने टीएल बैठक में 
समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) बारिश के दौरान जिले के रिहायशी इलाकों में जलमग्नता की स्थिति न रहे तथा सड़कों में पानी का जमाव न हो यह संबंधित नगरीय निकाय के अधिकारी तथा ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारी सुनिश्चित करें।
               उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित समय-सीमा बैठक में दिए।बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया,डिप्टी कलेक्टर दीपक पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल रहे। 
     कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने बैठक में निर्माण विभागों के अधिकारियों को सड़कों में बरसात के दौरान जल का जमाव न हो तथा पुल, रेलिंग आदि की स्थिति देखकर आवश्‍यक सुधार कार्य कराने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक के दौरान निर्देश के बाद भी एमपीआरडीसी के सहायक प्रबंधक को सड़कों के मरम्मत कार्य नही किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश दिए।उन्होंने बारिश के दौरान नगरीय क्षेत्रों में सड़कों तथा नालियों में ओवर फ्लो की स्थिति निर्मित न हो इसके लिए आवश्‍यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को दिए।उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों के अधिकारी तथा कर्मचारी बारिश के दौरान मैदानी क्षेत्र में रहकर व्यवस्थाओं पर नजर रखें तथा तत्काल समाधान सुनिश्चित करें।उन्होंने नालियों के ऊपर किए गए अतिक्रमण को हटाने के भी निर्देश दिए।उन्होंने बारिश के दौरान आपदा प्रबंधन की पर्याप्त सामग्री रखने के संबंध में अनुविभागीय दण्डाधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि सभी अनुविभागीय दण्डाधिकारी व नगरीय एवं ग्रामीण विकास के अधिकारी अपने आसपास के गोताखोरों की जानकारी व सम्पर्क नम्बर रखने के निर्देश दिए। 
           बैठक में स्वास्थ्य केन्द्रों के भूमि आवंटन, सुदूरवर्ती क्षेत्र बड़ी तुम्मी में बीएचएनडी के संचालन, जर्जर भवनों के डिस्मेंटल की कार्यवाही की समीक्षा कर आवश्‍यक निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में पोंड़ी से गजमरी रोड के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराने में लापरवाही बरतने पर लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को शोकॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।बैठक में अनुग्रह सहायता के प्रकरणों के लंबित नही होने तथा टीएल पोर्टल में विभागीय अधिकारियों को अपडेट जानकारी भरने के निर्देश दिए।
            उन्होंने बैठक में लंबित विधानसभा प्रश्‍नों के जवाब भेजने के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया।

Post a Comment

0 Comments