(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) कोरोना काल से बंद चिरमिरी चंदिया चिरमिरी स्पेशल ट्रेन 30 जून 2023 से रेल पटरियों पर चलना प्रारंभ हो जाएगी।रेलवे बोर्ड द्वारा स्वीकृत मिलते ही यात्रियों के चेहरे में खुशी की रौनक देखते ही बनती है।
काफी लंबे समय से छात्र-छात्राओं द्वारा एवं कटनी की ओर जाने वाले एवं कटनी से आने वाले यात्रियों की मांग भी लगातार बनी रही की चिरमिरी-चंदिया ट्रेन प्रारंभ की जाए। लगातार प्रयासों के बाद चिरमिरी-चंदिया-चिरमिरी ट्रेन 30 जून से प्रारंभ होने जा रही है।जो कि अभी तक स्पेशल बनकर चिरमिरी-अनूपपुर के मध्य संचालित हो रही थी। लेकिन अभी भी उस ट्रेन को स्पेशल बनाकर चिरमिरी से चंदिया के मध्य संचालित किया जाएगा।जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।जहां छात्र-छात्राओं को लाभ होगा वही चंदिया से कटनी जाकर ट्रेन पकड़ने वालों एवं कटनी से चंदिया आकर ट्रेन पकड़ने वालों को ट्रेन का फायदा मिलेगा और रेलवे को इस ट्रेन से अच्छा राजस्व प्राप्त होगा।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल ने ट्रेन की समय सारणी घोषित कर दी है।
काफी लंबे समय से छात्र-छात्राओं द्वारा एवं कटनी की ओर जाने वाले एवं कटनी से आने वाले यात्रियों की मांग भी लगातार बनी रही की चिरमिरी-चंदिया ट्रेन प्रारंभ की जाए। लगातार प्रयासों के बाद चिरमिरी-चंदिया-चिरमिरी ट्रेन 30 जून से प्रारंभ होने जा रही है।जो कि अभी तक स्पेशल बनकर चिरमिरी-अनूपपुर के मध्य संचालित हो रही थी। लेकिन अभी भी उस ट्रेन को स्पेशल बनाकर चिरमिरी से चंदिया के मध्य संचालित किया जाएगा।जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी।जहां छात्र-छात्राओं को लाभ होगा वही चंदिया से कटनी जाकर ट्रेन पकड़ने वालों एवं कटनी से चंदिया आकर ट्रेन पकड़ने वालों को ट्रेन का फायदा मिलेगा और रेलवे को इस ट्रेन से अच्छा राजस्व प्राप्त होगा।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर रेल मंडल ने ट्रेन की समय सारणी घोषित कर दी है।
ट्रेन नंबर 08269
चिरमिरी-चंदिया स्पेशल
चिरमिरी-चंदिया स्पेशल
चिरमिरी से प्रातः 08.25 प्रस्थान,बिजुरी 09.46-09.51, कोतमा 10.10-10.12, अनूपपुर 10.54-10.59,अमलाई 11.12-11.14, बुढार 11.23-11.25, शहडोल 11,43- 11.48, बिरसिंहपुर पाली 12.27-12.29, नरोजाबाद 12.37-12.39,करकेली 12.50-12.52, उमरिया 13.03- 13.05 चंदिया पहुंच 13.55 हैं।
ट्रेन नंबर 08270
चंदिया चिरमिरी स्पेशल
चंदिया चिरमिरी स्पेशल
चंदिया से प्रस्थान 14.15, उमरिया 14.32-14.34, करकेली 14.45-14.47, नरोजाबाद 14.58-15.00, बिरसिंहपुर पाली 15.08-15.10, शहडोल 15.48-15.53, बुढार 16.11-16.13, अमलाई 16.22-16.24, अनूपपुर 16.37-16.42, कोतमा 17.26-17.28,बिजुरी 17.48- 17.53, चिरमिरी पहुंच 19.40 हैं।
इसके साथ ही चिरमिरी-चंदिया-चिरमिरी स्पेशल का अप- डाउन दोनों दिशा में ट्रेन छोटे-छोटे स्टेशनों पर भी रुकते हुए आएगी जाएगी।
इसके साथ ही चिरमिरी-चंदिया-चिरमिरी स्पेशल का अप- डाउन दोनों दिशा में ट्रेन छोटे-छोटे स्टेशनों पर भी रुकते हुए आएगी जाएगी।
0 Comments