(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) हिंदू मुस्लिम एकता की जबरदस्त मिसाल अनूपपुर मे देखने को मिली,इन दिनों जहाँ देश संप्रदायवाद का शिकार हो रहा है,वही इन सब से परे हट कर ब्राहमण समाज अनूपपुर ने एकता कि जबरजस्त मिशाल पेश करते हुए परशुराम जयंती के अवसर पर सामतपुर हनुमान मंदिर स्थित मुख्य कार्यक्रम में मुस्लिम समाजसेवी मो.इब्राहिम तिगाला जी का साल व प्रतीक चिन्ह से सम्मान किया गया। जहाँ परशुराम जयंती व ईद के अवसर पर दोनों समुदाय के लोग एक-दूसरे के त्योहार का आदर करते हुए भव्य स्वागत किया।अनूपपुर नगर मे भव्य शोभायात्रा निकाली गई जहाँ पर मुस्लिम सामुदायिक के तिगाला परिवार ने जबरदस्त स्वागत अपने द्वार पर किया गया।वहीं यात्रा में शामिल लोगों को जलपान भी करवाया।भाईचारे और सौहार्द की मिसाल कायम करते हुए दोनों ही त्योहार शांति से मनाए गए।
हिंदू मुस्लिम एक
दूसरे को देते हैं बधाई
दूसरे को देते हैं बधाई
हिंदू मुस्लिम एकता की जबरजस्त मिसाल अनूपपुर मे, दोनों ही धर्मों के हर त्योहारों में देखने को मिलती है।जहाँ ईद पर मुस्लिम समुदाय के लोग जब नमाज पढ़ते हैं तो बाहर रास्ते पर खड़े होकर हिंदू समुदाय के लोग नमाजियों का इंतजार करते हैं।उनके आने पर उन्हें गले लगाकर ईद की बधाई देने ईदगाह पहुंचते हैं।तो ऐसे ही हिंदुओं के त्योहार पर अनूपपुर का मुस्लिम, बधाई देते हैं उनके रथ यात्राओं का स्वागत मुस्लिम समुदाय के लोग करते है।
0 Comments