Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

जिले के 4037 प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण का गृह प्रवेश आज,प्रधानमंत्री कर्टनरेजर के माध्यम से कराएंगे

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया ने बताया है कि सोमवार 24 अप्रैल को एसएएफ मैदान रीवा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम मे प्रदेश भर के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 4.11 लाख हितग्राहियों को उनके नवनिर्मित आवासों में कर्टनरेजर द्वारा प्रधानमंत्री जी द्वारा गृह प्रवेश कराया जाएगा।उन्होंने बताया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत अनूपपुर जिले के 4037 आवासों में गृह प्रवेश हितग्राहियों द्वारा होगा जनपद अनूपपुर अंतर्गत 705,जनपद जैतहरी अंतर्गत 1171, जनपद कोतमा अंतर्गत 657, जनपद पुष्पराजगढ़ अंतर्गत 1504 आवासों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया जाएगा। जिला जनपद व ग्राम स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया है कि प्रधानमंत्री जी के रीवा में आयोजित कार्यक्रम एवं उद्बोधन का दूरदर्शन चैनल तथा फेसबुक, यूट्यूब, वेबकास्ट लिंक के माध्यम से सीधा प्रसारण होगा। जिसे जिला, जनपद एवं ग्राम पंचायत स्तर के कार्यक्रम में देखा एवं सुना जा सकेगा।जिला स्तरीय कार्यक्रम हेतु जिला पंचायत के प्रभारी अधिकारी आवास तथा जनपद स्तरीय कार्यक्रम हेतु संबंधित जनपद सीईओ को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।तथा उन्हें ग्राम पंचायत के प्रभारी अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए गए हैं।जिले में 58872 आवास स्वीकृत किए गए हैं।जिनमें 52628 आवास का निर्माण पूर्ण हो गया है 6244 आवासों का कार्य प्रगतिरत है।

Post a Comment

0 Comments