Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह के प्रयास से.............

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

आरकेएमपी-संतरागाछी हमसफर का अनूपपुर जंक्शन 
एवं चिरमिरी-अनूपपुर का विस्तार चंदिया तक शीघ्र होगा
अनूपपुर (अंंचलधारा) पड़ोसी राज्य की सांसद एवं केंद्रीय जनजातीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह लगातार सरगुजा के प्रवेश द्वार में ट्रेन सुविधाओं के विस्तार के लिए निरंतर प्रयासरत रहती है।उनके प्रयासों से अभी हाल ही में जबलपुर- सतरागाछी-जबलपुर का स्टॉपेज अनूपपुर जंक्शन स्टेशन को मिला।उसी क्रम में रानी कमलापति (आरकेएमपी)- संतरागाछी-रानी कमलापति ट्रेन नंबर 22169/22170 का स्टॉपेज शीघ्र ही अनूपपुर जंक्शन स्टेशन को मिलेगा।इसके लिए उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी को पत्र लिखकर एवं व्यक्तिगत रूप से यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए एवं सरगुजा के प्रवेश द्वार का हवाला देते हुए अनूपपुर जंक्शन स्टेशन पर ट्रेन का स्टॉपेज अप-डाउन दोनों दिशा में मांगा है।साथ ही उन्होंने अंबिकापुर-निजामुद्दीन साप्ताहिक एसी सुपरफास्ट ट्रेन में स्लीपर के साथ ही सप्ताह में 3 दिन चलाए जाने की मांग भी की है।जिसका रिजल्ट शीघ्र ही जनता के पटल पर होगा।इसके साथ ही उन्होंने कोरोना के बाद से बंद पड़ी चिरमिरी-चंदिया ट्रेन को पुनः चलाने की मांग भी की है।उन्होंने बताया कि चिरमिरी से चंदिया चल रही ट्रेन को बंद कर उसे बदले नंबर से स्पेशल के रूप में चिरमिरी-अनूपपुर के मध्य संचालित किया जा रहा है।उन्होंने रेल मंत्री से मांग की है कि ट्रेन नंबर 08269/08270 चिरमिरी-अनूपपुर-चिरमिरी ट्रेन का विस्तार चिरमिरी से चंदिया रोड स्टेशन तक किया जाए।
जिससे यात्रियों के साथ छात्र-छात्राओं,व्यापारियों आदि को ट्रेन की सुविधा मिल सके।
                रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव जी ने केंद्रीय जनजातीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह जी को आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही रानी कमलापति-संतरागाछी-रानी कमलापति का स्टॉपेज अनूपपुर जंक्शन में एवं चिरमिरी अनूपपुर स्पेशल ट्रेन का विस्तार चंदिया रोड तक किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments