(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला मुख्यालय अनूपपुर से कोतमा मार्ग पर सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग म.प्र. शासन, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र अनूपपुर द्वारा स्थापित किए गए औद्योगिक क्षेत्र कदमटोला का विगत दिवस कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने भ्रमण कर जायजा लिया।भ्रमण के दौरान औद्योगिक क्षेत्र में आवश्यक सुविधाओं स्ट्रीट लाईट, पानी, बाउण्ड्रीवाल के संबंध में जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक को निर्देष दिए हैं।उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों को पर्याप्त तथा चौबिसों घण्टे विद्युत की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।भ्रमण के दौरान कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने औद्योगिक क्षेत्र कदमटोला में स्थापित किए गए नवीन औद्योगिक इकाई का भ्रमण कर उद्यम के संबंध में जानकारी ली गई।
कलस्टर विकास के लिए 5
एकड़ भूमि का हुआ आवंटन
एकड़ भूमि का हुआ आवंटन
औद्योगिक क्षेत्र कदमटोला भ्रमण के उपरांत औद्योगिक विकास को दृष्टिगत रखते हुए कलस्टर विकास के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र को 5 एकड़ अतिरिक्त भूमि का आवंटन कलेक्टर आशीष वशिष्ठ के निर्देश पर कराया गया है।कलस्टर विकास के लिए आवंटित भूमि से लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यमियों को नए अवसर उपलब्ध होंगे।
0 Comments