Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नपाध्यक्ष अंजुलिका सिंह ने कहा सफाई मित्रों के सहयोग से नपा. अनूपपुर को नंबर वन लाना है

 

स्वच्छता की 
पाठशाला,दयाराम हुए सम्मानित
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत नगरपालिका अनूपपुर द्वारा स्वच्छता की पाठशाला का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें अच्छे

कार्य करने वाले सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया।उसी कड़ी में नगरपालिका अनूपपुर की अध्यक्ष अंजुलिका सिंह, उपाध्यक्ष सोनाली तिवारी, विधायक प्रतिनिधि शैलेंद्र सिंह, एवं पिंटू तिवारी तथा पार्षद गण रियाज अहमद, दीपक शुक्ला ने सफाई मित्र दयाराम को प्रशस्ति पत्र देकर उसके अच्छे कार्यों के लिए उसे सम्मानित किया।इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुषमा मिश्रा,स्वच्छता निरीक्षक डी.एन.मिश्रा सहित नगर पालिका पार्षद गण एवं कर्मचारी एवं सफाई मित्र उपस्थित थे।
             इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अंजुलिका सिंह ने सफाई मित्रों को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता एक निरन्तर प्रक्रिया है,विगत वर्षो में प्रदेश ने स्वच्छता में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं।जिसका परिणाम है कि मध्यप्रदेश देश का नंबर वन स्वच्छ राज्य घोषित किया गया है।
         प्रदेश में स्वच्छता को संवहनीय बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि सभी भागीदार इसमें अपनी भूमिका और जिम्मेदारी का निर्वहन करें।इस उद्देश्य से प्रदेश में स्वच्छता की पाठशाला का नवाचार प्रारंभ किया गया है।जिसके अंतर्गत प्रदेश में शहरी स्वच्छता के सभी भागीदारों, सफाईमित्रों, नागरिकों, संगठनों आदि को शिक्षित और प्रशिक्षित किया गया है। अब तक इस माध्यम से प्रदेश में ऑन लाइन और ऑफ लाइन माध्यमों से 01 लाख से अधिक भागीदारों तक पहुंच बनाई गई है।इस नवाचार के अंतर्गत प्रदेश में स्वच्छता संवाद, स्वच्छता की पाठशाला और 23 दिन - मिशन 2023, स्कूल संपर्क कार्यक्रम, होम विजिट अभियानों आदि का संचालन किया गया है।
             उन्होंने कहा कि स्वच्छता की पाठशाला कार्यशाला का उद्देश्य स्वच्छ भारत मिशन-शहरी 2.0 अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का उद्देश्य प्रदेश में स्वच्छता की तैयारियों को गति प्रदान करने के साथ साथ जमीनी स्तर पर कार्यरत सहयोगियों, सफाई मित्रों, जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों की सहभागिता बढ़ाने के लिए मददगार होगा। एक कार्यशाला ज्ञान प्रबंधन की अवधारणा के आधार पर सहभागी स्वरूप में संचालित किया जा रहा है।इस कार्यशाला के माध्यम स्वच्छता में संवहनीयता बनाये रखने एवं नागरिकों की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी बढ़ाने के लिए आपसी अनुभवों को भी साझा करना है।जिससे कि निकाय स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में श्रेष्ठ निकायों की श्रेणी में अपना स्थान प्राप्त हो सके।
        द्वितीय चरण में नगरीय निकाय स्तर पर एक दिवसीय क्षमतावर्धन प्रशिक्षण का आयोजित किया जायेगा।जिसमें निकायों में औपचारिक, अनौपचारिक रूप से जुड़े सफाई मित्र, प्रसंस्करण इकाइयों पर कार्य करने वाले सफाई मित्र, सीवेज/सेप्टिक टैंक क्लीनिंग से जुड़े सफाई मित्र,कचरा संग्रहण वाहनों के वाहन चालक व सहयोगी आदि शामिल रहेगें।जिसमें आज शामिल प्रतिभागियों द्वारा मास्टर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
                    नगर पालिका अध्यक्ष अंजुलिका सिंह ने कहा कि हमें सफाई मित्रों के सहयोग से नगरपालिका अनूपपुर को प्रदेश में नंबर वन लाना है इसके लिए नगर पालिका क्षेत्र के नागरिकों से भी निवेदन है कि स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखें नालियों में कचरा ना फेंके कचरा कचरा गाड़ी में ही डालें डस्टबिन का उपयोग करें सड़कों पर साफ सफाई रखें घर के सामने गंदगी ना रखें एवं सफाई मित्रों को पूरा सहयोग करें।

Post a Comment

0 Comments