Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

बंद पड़े वेयरहाउस के गोदाम में 200 कबूतर मृत मिले, कीटनाशक दवा खाने से मौत का अनुमान

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) वेयर हाउस अनूपपुर के बंद पड़े गोदाम में लगभग 200 कबूतर मृत मिले हैं। मामला जिला मुख्यालय स्थित वार्ड क्रमांक 2 का है। यहां स्थित म.प्र. वेयर हाउसिंग लॉजिस्टक कॉर्पोरेशन शाखा अनूपपुर का वर्ष 2019-20 से एक गोदाम बंद पड़ा है।इसके अंदर लगभग 200 कबूतर मृत पाए गए।
            बताया गया कि इस बंद पड़े गोदाम के अंदर रखे एक्सपायरी डेट की कीटनाशक दवाईयों के कारण इतनी बड़ी संख्या में कबूतरों की जान गई है।जिसकी जानकारी लगते ही पशु विभाग के उपसंचालक डॉ. ए.टी.पटेल के साथ पांच सदस्यीय डॉक्टर की टीम निरीक्षण करने वेयर हाउस पहुंची।डॉक्टरों की टीम ने कबूतरों की जांच की है।
              संभावना व्यक्त की गई है कि बारिश के दिनों में गोदाम में रखे कीटनाशक दवाई व गेहूं दोनों खराब हो गए, और कीटनाशक दवाई (सल्फास) गेहूं में मिल गई।गेहूं के दाने को चुगने के लिए गोदाम के ऊपर लगी टूटी सीट से अंदर आए लगभग 200 कबूतरों की गेहूं के दाने को खाने से मौत हो गई।

इनका कहना है-

कीटनाशक दवाई गोदाम के अंदर रखी गई थी।जिसे संभवत: कबूतर की मौत हुई हैं। इसकी जानकारी वरिष्ठ कार्यालय को प्रेषित करूंगी। 

प्रीति शर्मा
प्रबंधक प्रभारी वेयर हाउस
अनूपपुर

Post a Comment

0 Comments