Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

चार दिन से घायल पड़ी गाय को धेनु सेवा संस्थान से मिली मदद समाजसेवियों की पहल पर गाय की सेवा के लिये पहुंची एंबुलेंस

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) धेनु सेवा संस्थान शहडोल मूक,अबोल गाय सहित अन्य जीव,जन्तुओं के इलाज के लिये त्वरित एंबुलेंस सेवा के साथ मदद करती है।जिला मुख्यालय के मुख्य मार्ग पर किसी भारी वाहन से चोटिल एक गाय चार दिन से असुरक्षित पड़ी थी।चलने में असमर्थ इस गाय के एक करवट पड़े रहने से घाव का खतरा बढ रहा था तो दूसरी ओर भारी वाहनों की चपेट में आने की चिंता भी थी।लोगों के टकरा कर गिरने,चोटिल होने की आशंका भी बनी हुई थी।इसे देखते हुए स्थानीय समाजसेवी अजय धुप्पड,रमेश अग्रवाल ने भाजपा नेता मनोज द्विवेदी का ध्यानाकर्षण करते हुए उनके सहयोग से शहडोल की धेनु सेवा संस्थान की मदद प्राप्त करते हुए गाय का सुरक्षित उपचार सुनिश्चित किया।
            शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सामने जैतहरी मार्ग में गुलाब सिंह की गाय को किसी भारी वाहन ने ठोकर मार कर पैर तोड़ दिया।गाय मालिक की सूचना पर पशु विभाग द्वारा गाय के पैर में मरहम पट्टी करके कर्तव्य पूर्ण समझ लिया।गाय चलने,खड़े होने मे असमर्थ थी।उसे घर तक ले जाने में गाय मालिक के पास संसाधन नहीं थे।जिसके कारण वह सड़क पर ही कुछ दिन से पड़ी रही।समाजसेवियों की सूचना पर धेनु सेवा संस्थान का एंबुलेंस शनिवार की सुबह अनूपपुर पहुँचा।गाय मालिक की सहमति एवं आग्रह पर उक्त समाजसेवियों के साथ दुर्गेश दाहिया,सुभाष शुक्ला,पिंटू शुक्ला,रामप्रकाश द्विवेदी सहित अन्य स्थानीय युवाओं के सहयोग से गाय को एंबुलेंस के माध्यम से शहडोल नि:शुल्क इलाज और पालन पोषण के लिये ले जाया गया।गाय को मिली इस राहत पर गाय मालिक और उपस्थित समाजसेवियों ने धेनु सेवा संस्थान के प्रति आभार प्रकट किया है।

Post a Comment

0 Comments