Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

खेतों में पककर तैयार हो चुकी फसल बारिश एवं ओलावृष्टि से हुई प्रभावित किसान चिंतित

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश में इन दिनों बे-मौसम बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हो रही है।ओलों ने किसानों को चिंता में डाल दिया है।खेतों में पककर तैयार हो चुकी फसल पर ओले गिरने व बरसात की वजह से नुकसान पहुंचा है। 
             अनूपपुर जिला मुख्यालय सहित जिले में बेमौसम बारिश किसानों के लिए आफत बनकर आई।तेज बारिश के साथ ग्रामीण अंचलों तक में जमकर बड़े-बड़े ओले पड़े।  मूसलाधार बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई।ओलों से पटे ग्रामीण इलाके मिनी कश्मीर बन गए।सड़क,घर में बर्फ की चादर सी बिछ गई।पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है।तेज हवा के साथ बारिश भी हो रही है।तेज बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचा है।अधिकतर खेतों में फसलें खड़ी हुई हैं बारिश और ओलों से फसल का नुकसान हुआ है।जिसका तत्काल मुआयना करा कर किसानों को राहत देने का काम जिला प्रशासन को करना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments