(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) आम आदमियों की समस्याओं को सुनकर उसका निराकरण करने के लिए प्रति मंगलवार को आयोजित की जाने वाली जनसुनवाई कार्यक्रम में जिले के 78 आवेदकों ने अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। जनसुनवाई कार्यक्रम में आए आवेदकों की सुनवाई जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया के नेतृत्व में एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, तहसीलदार भागीरथी लहरे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में की गई।
आवेदकों को बैठाकर उनकी समस्याओं को सुनकर संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों तथा विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आवेदकों की समस्याओं की जानकारी देते हुए निराकरण के संबंध में निर्देशित किया गया।आवेदकों के आवेदन सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर आनलाईन दर्ज कर पावती उपलब्ध कराई गई।
जनसुनवाई में अमरकंटक के गयाप्रसाद राव ने भूमि का सीमांकन कराए जाने, रोहित नागेश्वर ने उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेशानुसार शा. पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर में ज्वाइनिंग देने, कोतमा के गणेश प्रसाद सराफ ने उनके पुस्तैनी मकान में जबरन कब्जा किए जाने, पुष्पराजगढ़ जनपद के ग्राम करपा निवासी छज्जू राम बाम्बा ने करपा ग्राम में नल-जल चालू न होने, ग्राम पंचायत पोंड़ी पोस्ट भेजरी के ग्रामवासियों ने ट्रांसफार्मर बदलवाए जाने, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत पोंड़ी के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत पोंड़ी को खेल मैदान हेतु दी गई भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराए जाने, तहसील कोतमा के ग्राम झिरियाटोला निवासी राधा बाई ने आकाषीय बिजली से घायल होने पर आर्थिक मदद दिलाए जाने, ग्राम चचाई वीरान पोस्ट मेड़ियारास के रामजी पटेल ने जल संसाधन विभाग द्वारा बांध हेतु उनकी भूमि को अधिग्रहीत किए जाने पर मुआवजा राषि दिलाए जाने, रामप्यारे गौतम ने ग्राम पंचायत पयारी क्र. 01 में गौशाला को चालू कराने, ग्राम बरसोत पोस्ट जोहिलाबांध की प्रवीना नेटी ने ग्राम पंचायत हर्राटोला बरसोत में मोबिलाईजर भर्ती के संबंध में, ग्राम चोलना तहसील जैतहरी की सुषमा देवी केवट ने ग्राम पंचायत कुकुरगोड़ा में ग्राम रोजगार सहायक की चयनित सूची के विरूद्ध असहमति के संबंध में आवेदन दिए।
आवेदकों को बैठाकर उनकी समस्याओं को सुनकर संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों तथा विकासखण्ड स्तरीय अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आवेदकों की समस्याओं की जानकारी देते हुए निराकरण के संबंध में निर्देशित किया गया।आवेदकों के आवेदन सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर आनलाईन दर्ज कर पावती उपलब्ध कराई गई।
जनसुनवाई में अमरकंटक के गयाप्रसाद राव ने भूमि का सीमांकन कराए जाने, रोहित नागेश्वर ने उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेशानुसार शा. पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय अनूपपुर में ज्वाइनिंग देने, कोतमा के गणेश प्रसाद सराफ ने उनके पुस्तैनी मकान में जबरन कब्जा किए जाने, पुष्पराजगढ़ जनपद के ग्राम करपा निवासी छज्जू राम बाम्बा ने करपा ग्राम में नल-जल चालू न होने, ग्राम पंचायत पोंड़ी पोस्ट भेजरी के ग्रामवासियों ने ट्रांसफार्मर बदलवाए जाने, जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत पोंड़ी के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत पोंड़ी को खेल मैदान हेतु दी गई भूमि को अतिक्रमणमुक्त कराए जाने, तहसील कोतमा के ग्राम झिरियाटोला निवासी राधा बाई ने आकाषीय बिजली से घायल होने पर आर्थिक मदद दिलाए जाने, ग्राम चचाई वीरान पोस्ट मेड़ियारास के रामजी पटेल ने जल संसाधन विभाग द्वारा बांध हेतु उनकी भूमि को अधिग्रहीत किए जाने पर मुआवजा राषि दिलाए जाने, रामप्यारे गौतम ने ग्राम पंचायत पयारी क्र. 01 में गौशाला को चालू कराने, ग्राम बरसोत पोस्ट जोहिलाबांध की प्रवीना नेटी ने ग्राम पंचायत हर्राटोला बरसोत में मोबिलाईजर भर्ती के संबंध में, ग्राम चोलना तहसील जैतहरी की सुषमा देवी केवट ने ग्राम पंचायत कुकुरगोड़ा में ग्राम रोजगार सहायक की चयनित सूची के विरूद्ध असहमति के संबंध में आवेदन दिए।
0 Comments