(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला पंचायत उपाध्यक्ष पार्वती बाल्मीकि राठौर ने पिछड़ा पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास अनूपपुर जो नगर पालिका ऑफिस के सामने हैं का पहुंचकर निरीक्षण किया।जिसमें उन्होंने पाया कि हॉस्टल का बोर एवं मशीन खराब है।1 वर्ष से ज्यादा समय हो गया उसे आज तक ठीक नहीं कराया गया। जिससे छात्राओं को टॉयलेट जाना हो या नहाना हो या कपड़ा धोना हो या पानी पीना हो या खाना बनाना हो उसके लिए पानी बकेट में अन्यत्र से लाना पड़ता है।रात हो या दिन हर समय पानी नगरपालिका से नहीं मिल पाता।पानी के लिए इधर-उधर भटकने को छात्राएं मजबूर होती हैं।जबकि अन्य छात्रावास में जो सुविधाएं मिलती हैं इस छात्रावास में नहीं मिल पा रही। यहां पर प्रत्येक छात्राओं को अपने आवश्यकता का सामग्री व अपने व्यवस्था से स्वयं भोजन बनाकर खाते हैं।छात्रावास का जिस समय निरीक्षण किया गया तो देखा गया कि वहां पर छात्राओं के अलावा कोई भी चौकीदार नहीं था जो सुरक्षा की दृष्टि से ठीक नहीं कहा जा सकता। छात्राओं को छात्रावास से शासकीय तुलसी महाविद्यालय कॉलेज तक पैदल जाने के लिए अप डाउन 10 किलोमीटर के लगभग जाना पड़ता है जो सुरक्षा की दृष्टि से बहुत बड़ी समस्या है।जिला पंचायत उपाध्यक्ष पार्वती बाल्मीक राठौर ने कलेक्टर अनूपपुर से मांग की है कि नगर पालिका क्षेत्र में नगर पालिका कार्यालय के सामने स्थित पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास की स्थिति का जायजा लेकर उचित समाधान छात्राओं के हित में तत्काल कराएं।
0 Comments