(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों कोतमा, अनूपपुर, पुष्पराजगढ में म.प्र. सरकार की महत्वाकांक्षी बीस दिवसीय विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया।
अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.प्रांगण से,कोतमा में गांधी चौक और पुष्पराजगढ की यात्रा अमरकंटक से प्रारम्भ हुई।अनूपपुर में यात्रा का शुभारंभ विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी,कलेक्टर आशीष वशिष्ठ,वन मंडलाधिकारी एस.के. प्रजापति,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया,एसडीएम कमलेश पुरी,डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया,एसडीओपी सुश्री कीर्ति बघेल, नगरपालिका अनूपपुर की अध्यक्ष अंजुलिका सिंह,जिला पंचायत की उपाध्यक्ष पार्वती राठौर,रश्मि खरे,पार्षदगण, टीआई अनूपपुर अमर वर्मा सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखला कर रवाना किया।इसी तरह विधानसभा क्षेत्र कोतमा की विकास यात्रा गांधी चौक कोतमा से प्रारम्भ हुई।जिसका शुभारंभ जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश गौतम, एसडीएम एम.आर.कोल,तहसीलदार ईश्वर प्रधान,मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रदीप झारिया, टीआई कोतमा अजय बैगा,मनोज द्विवेदी,रामनरेश गर्ग,अवधेश ताम्रकार,नवल सराफ, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कोतमा मोहनी वर्मा,कैलाश जैन,रामेश्वर केवट, मुनिश्वर पाण्डेय,हनुमान गर्ग,प्रभात मिश्रा,विजय पाण्डेय, छाया सोनी,अभिषेक सराफ,पुष्पेन्द्र जैन,सुनीता ब्यौहार, शैलेन्द्र ताम्रकार,सुनील गौतम,प्रदीप सोनी,रवि तिवारी, रज्जन शुक्ला,रोशन वारसी सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखला कर की।पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा अमरकंटक स्थित सावित्री सरोवर से प्रारम्भ हुई। जिसका शुभारंभ नगर परिषद अमरकंटक की अध्यक्ष पार्वती बाई,अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र मरावी,नगर परिषद अमरकंटक के उपाध्यक्ष रज्जू सिंह नेताम,एसडीएम विवेक के.व्ही.,एसडीओपी सुश्री सोनाली गुप्ता,मुख्य नगरपालिका अधिकारी चैन सिंह परस्ते,जनपद सीईओ आर.के.त्रिपाठी,रामगोपाल द्विवेदी सहित स्थानीय पार्षदगण,जनप्रतिनिधि,नागरिकों की उपस्थिति में की गयी।
यात्रा के पहले दिन विकास यात्रा रथ संबंधित नगरीय क्षेत्रों के बनाए गए रूटचार्ट के अनुसार वार्ड एरिया का भ्रमण कर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।इस अवसर पर जन संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।जिसमें राज्य शासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर राज्य शासन के जनहितकारी कार्यों की जानकारी दी गई तथा योजना के पात्रतानुसार नागरिकों से आवेदन प्राप्त किए गए।यात्रा के दौरान संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण तथा शासकीय अधिकारी,कर्मचारी सहित नागरिक उपस्थित रहे।
अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.प्रांगण से,कोतमा में गांधी चौक और पुष्पराजगढ की यात्रा अमरकंटक से प्रारम्भ हुई।अनूपपुर में यात्रा का शुभारंभ विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष रामदास पुरी,कलेक्टर आशीष वशिष्ठ,वन मंडलाधिकारी एस.के. प्रजापति,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया,एसडीएम कमलेश पुरी,डिप्टी कलेक्टर विजय डेहरिया,एसडीओपी सुश्री कीर्ति बघेल, नगरपालिका अनूपपुर की अध्यक्ष अंजुलिका सिंह,जिला पंचायत की उपाध्यक्ष पार्वती राठौर,रश्मि खरे,पार्षदगण, टीआई अनूपपुर अमर वर्मा सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखला कर रवाना किया।इसी तरह विधानसभा क्षेत्र कोतमा की विकास यात्रा गांधी चौक कोतमा से प्रारम्भ हुई।जिसका शुभारंभ जिला भाजपा अध्यक्ष बृजेश गौतम, एसडीएम एम.आर.कोल,तहसीलदार ईश्वर प्रधान,मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रदीप झारिया, टीआई कोतमा अजय बैगा,मनोज द्विवेदी,रामनरेश गर्ग,अवधेश ताम्रकार,नवल सराफ, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कोतमा मोहनी वर्मा,कैलाश जैन,रामेश्वर केवट, मुनिश्वर पाण्डेय,हनुमान गर्ग,प्रभात मिश्रा,विजय पाण्डेय, छाया सोनी,अभिषेक सराफ,पुष्पेन्द्र जैन,सुनीता ब्यौहार, शैलेन्द्र ताम्रकार,सुनील गौतम,प्रदीप सोनी,रवि तिवारी, रज्जन शुक्ला,रोशन वारसी सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखला कर की।पुष्पराजगढ़ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा अमरकंटक स्थित सावित्री सरोवर से प्रारम्भ हुई। जिसका शुभारंभ नगर परिषद अमरकंटक की अध्यक्ष पार्वती बाई,अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेन्द्र मरावी,नगर परिषद अमरकंटक के उपाध्यक्ष रज्जू सिंह नेताम,एसडीएम विवेक के.व्ही.,एसडीओपी सुश्री सोनाली गुप्ता,मुख्य नगरपालिका अधिकारी चैन सिंह परस्ते,जनपद सीईओ आर.के.त्रिपाठी,रामगोपाल द्विवेदी सहित स्थानीय पार्षदगण,जनप्रतिनिधि,नागरिकों की उपस्थिति में की गयी।
यात्रा के पहले दिन विकास यात्रा रथ संबंधित नगरीय क्षेत्रों के बनाए गए रूटचार्ट के अनुसार वार्ड एरिया का भ्रमण कर शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।इस अवसर पर जन संवाद कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।जिसमें राज्य शासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर राज्य शासन के जनहितकारी कार्यों की जानकारी दी गई तथा योजना के पात्रतानुसार नागरिकों से आवेदन प्राप्त किए गए।यात्रा के दौरान संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधिगण तथा शासकीय अधिकारी,कर्मचारी सहित नागरिक उपस्थित रहे।
भूमिपूजन व लोकार्पण के
कार्यक्रम हुए आयोजित
कार्यक्रम हुए आयोजित
विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के विकास यात्रा के शुभारंभ स्थल शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि. प्रांगण अनूपपुर में नगरपालिका के नवीन भवन (लागत 75 लाख) का भूमिपूजन जनप्रतिनिधियों तथा कलेक्टर आशीष वशिष्ठ सहित अधिकारियों-कर्मचारियों,नागरिकों की उपस्थिति में किया गया। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ के विकास यात्रा शुभारंभ अवसर पर नगर परिषद अमरकंटक क्षेत्र के सावित्री नाला वार्ड नं. 15 से प्रारंभ होकर वार्ड नं. 14 माई की बगिया होते हुए टिकरी टोला वार्ड नंबर 13 से जैन मंदिर वार्ड नंबर 12 विकास प्राधिकरण कार्यालय वार्ड नंबर 9 से नर्मदा उद्गम स्थल,मंदिर प्रांगण होते हुए संपूर्ण नगर भ्रमण करते हुए संवाद स्थल दीनदयाल रैन बसेरा बस स्टैण्ड में किया गया।तत्पश्चात् सावित्री नाले का सौंदर्यीकरण कार्य 86.09 लाख, हाॅकर्स जोन विकास कार्य 28.37 लाख, आश्रय स्थल निर्माण कार्य 49.21 लाख, कायाकल्प अभियान के तहत सड़कों का डामरीकरण कार्य 50 लाख इस प्रकार कुल राशि 223.67 लाख के कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया।
विकास यात्रा के दौरान
हितलाभ किया गया वितरण
हितलाभ किया गया वितरण
विकास यात्रा कार्यक्रम के दौरान जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों में प्रारंभ की गई विकास यात्रा के शुभारंभ अवसर पर विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के हितलाभ का वितरण किया गया। अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत नगरीय निकाय अनूपपुर की प्रधानमंत्री आवास हितग्राही सुशीला बाई वर्मन, राजकुमार कोल,जयराम कोल के आवासों का भूमिपूजन किया गया।रामलाल यादव,दादूराम पटेल को निर्मित प्रधानमंत्री आवास में गृह प्रवेश कराया गया।इसी तरह पीएम स्वनिधि योजना के तहत युवराज राठौर,रियाज अंसारी,रामनारायण राठौर,मुन्नी बाई,अमरवती सोनी,मो. जावेद मंसूरी,भारत दास पनिका,स्वसहायता समूह बैंक लिंकेज के तहत पूर्णिमा स्वसहायता समूह अनूपपुर,जय मां काली स्वसहायता समूह, बालाजी स्वसहायता समूह, डे-एनयूएलएम (स्वरोजगार कार्यक्रम) के तहत अजय कुमार पटेल,आनंद जायसवाल,अंजली,अर्सद खान,बिहारी लाल कुशवाहा,चंद्र कुमार आर्मो,चंद्र प्रकाश धूलिया, दयाशंकर पटेल, कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत आफरिदा रहमान,आरजू,अफरीन मंसूरी,अयमान परवीन, आकांक्षा तिवारी,आयशा बानो,अंजू,आयशा सिद्दीकी तथा संबल 2.0 योजना के तहत अनिल कुमार शुक्ला,आदित्य चौधरी,शाहिबा परवीन, शरद सेन,संजय राठौर को हितलाभ प्रदान किए गए।इसी तरह विधानसभा क्षेत्र कोतमा के प्रधानमंत्री आवास योजना के 5 हितग्राहियों का गृह प्रवेश एवं 5 हितग्राहियों के प्रधानमंत्री आवास का भूमि पूजन किया गया। आयुष्मान कार्ड के 5, संबल कार्ड के 5 तथा कल्याणी/वृद्धा पेंशन के 9, पीएम स्वनिधि के 5, स्वरोजगार योजना के 5, स्वसहायता समूह के सीएल के 8 हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए गए। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ के विकास यात्रा शुभारंभ अवसर पर नगर परिषद अमरकंटक के आयुष्मान कार्ड के 11 हितग्राहियों को, संबल योजना के तहत 9 हितग्राहियों को, पेंशन योजना के 2 हितग्राहियों को तथा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 10 हितग्राहियों को, पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत 4 हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया।
विकास यात्रा के दौरान
किया गया जनसंवाद
किया गया जनसंवाद
राज्य शासन के निर्देश पर संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के अवसर पर प्रारंभ की गई विकास यात्रा के दौरान जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें नागरिकों ने राज्य शासन की जन कल्याणकारी योजना से लाभ प्राप्त कर उनके जीवन में आए बदलाव के संबंध में विचार साझा किए तथा देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की गई। यात्रा के दौरान स्वच्छता कार्यक्रम, नशामुक्ति अभियान, श्रमदान, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ आदि कार्यक्रम व अभियान के संबंध में नागरिकों से संवाद स्थापित कर जानकारी दी गई। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों ने योजनाओं की जानकारी भी नागरिकों के साथ साझा करते हुए पात्रतानुसार लाभ उठाने की अपील की गई।
0 Comments