Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

ग्राम खाड़ा के कुदराटोला में पानी खींचते कुआं में गिरने डूबने से महिला की मौत पुलिस जुटी जांच में

 

हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) कोतवाली थाना अनूपपुर से 8 कि.मी.दूर स्थित ग्राम खाड़ा के कुदराटोला में 48 वर्ष की महिला मंगलवार की दोपहर पानी खींचते समय अचानक कुआं    के अंदर गिरने व डूबने से मौत हो जाने की सूचना पर कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
                  घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना अनूपपुर से 8 कि.मी.दूर स्थित ग्राम खाड़ा के कुदराटोला निवासी लल्लू सिंह गोड़ की 48 वर्षीय पत्नी मुन्नीबाई जो मंगलवार की सुबह घर पर अकेले रही वही उसका पति लल्लू सिंह लकड़ी लेने जंगल गया जो दोपहर में घर आने पर पत्नी के न दिखने से बाड़ी में स्थित कुआं के पास देखा कि पीले रंग का एक डिब्बा जिसमें लगभग एक बाल्टी पानी भरा रहा रखा रहा लेकिन आसपास कोई नहीं दिखा। कुआं में झांका तो कुआं के अंदर पानी में रस्सी का एक हिस्सा दिखने पर संदेह होने पर पड़ोस के व्यक्तियों को बुलाकर कुएं में कांटा डालकर खोजबीन करने दौरान महिला का पैर दिखाई दिया।जिसकी सूचना लल्लू सिंह द्वारा ग्राम पंचायत खाड़ा सरपंच कमला सिंह को दिए जाने बाद कोतवाली थाना अनूपपुर में सूचना दर्ज कराई गई।
            जिस पर बुधवार की सुबह सहा.उपनिरीक्षक संतोष पांडेय पुलिस बल के साथ मौके में पहुंचकर ग्रामीण जनों  के सहयोग से मृतिका के शव को पानी के अंदर से कांटा डालकर खोजने बाद कुआं से बाहर निकलवा कर मौका पंचनामा एवं मृतिका के पति एवं अन्य गवाहो के कथन लेने वाद मृतिका के शव का जिला चिकित्सालय के ड्यूटी डॉक्टर से शव परीक्षण कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की गई।घटनास्थल एवं गवाहो के कथन अनुसार मृतिका जो पूरे कपड़े पहने रही वह पानी भरने के लिए घर के वाड़ी में स्थित कुआं से पानी निकाल रही होगी तभी अचानक पैर फिसलने से कुआं के अंदर गिर गई जिससे वह डूबने से मृत हो गई रही होगी।

Post a Comment

0 Comments