(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) शास.आयुर्वेदिक औषधालय बम्हनी,जिला अनूपपुर (म.प्र.) में 32 वर्षों से सेवा दे रहे शोभनाथ सोंधिया जी के सेवानिवृत्ति होने के उपलक्ष्य में बम्हनी ग्रामवासियों ने दुर्गा मंदिर प्रागंण बम्हनी में दिनांक 25 फरवरी 2023 को ग्रामीण जनों ने श्रीरामचरित मानस अखण्ड पाठ एवं 26 फरवरी 2023 को पाठ समाप्त कर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।
जिसमें बम्हनी,धनगवॉं,मझौली एवं आसपास के ग्रामीण जन भण्डारे में शामिल हुए।अखण्ड मानस पाठ में गांव के वरिष्ठ नागरिक प्रो.अनुसुईया पटेल,देवलाल पटेल, रहसधारी पटेल,गोरेलाल पटेल,जी.डी.पटेल,राम विनोद पटेल,उदयभान पटेल,ब्रजेन्द्र कुमार शुक्ला,अशोक मिश्रा,राजेश पटेल,सरपंच दीपक कोल एवं समस्त ग्रामीण जन एवं रामाणय प्रेमी जन तथा आयुर्वेदिक औषधालय के समस्त मय स्टॉफ तथा नवागत पदस्थ डॉ.रत्ना परस्ते मैडम जी भी उपस्थित रही।
गौरतलब है कि सोंधिया जी के उत्कृष्ट कार्य हेतु सन् 2016 उज्जैन के कुंभ मेला में मुख्यमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं अवार्ड से सम्मानित किया गया था।तथा कोरोना काल के दौरान प्रशस्ति पत्र दिया गया था।एस.एन.सोंधिया जी अपने कार्य तथा समय के विशेष पायबंद व्यक्ति थे।
कार्य के दौरान ग्रामीणजनों की पूरी तन्मयता के साथ रात-दिन एक कर सेवाएं दिए व उनका संलग्नीकरण भी शहडोल जिले के आयुर्वेदिक औषधालय मझौली में भी सेवायें दी।मझौली ग्राम के लोगो ने भी इनके कार्यो की सराहना की ।
समस्त ग्रामीणजनों ने सोंधिया जी के परिवार के लिये सुख समृद्धि की कामना करते हुये सेवानिवृत्त हो रहे सोंधिया जी को श्रीफल,साल भेंट कर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाऐं अर्पित की।एवं आयुर्वेदिक औषधालय बम्हनी में दिनांक 28 फरवरी को सेवानिवत्त हो रहे एस.एन सोंधिया जी का कार्यालयीन स्तर पर समारोह आयोजित किया जायेगा।
जिसमें बम्हनी,धनगवॉं,मझौली एवं आसपास के ग्रामीण जन भण्डारे में शामिल हुए।अखण्ड मानस पाठ में गांव के वरिष्ठ नागरिक प्रो.अनुसुईया पटेल,देवलाल पटेल, रहसधारी पटेल,गोरेलाल पटेल,जी.डी.पटेल,राम विनोद पटेल,उदयभान पटेल,ब्रजेन्द्र कुमार शुक्ला,अशोक मिश्रा,राजेश पटेल,सरपंच दीपक कोल एवं समस्त ग्रामीण जन एवं रामाणय प्रेमी जन तथा आयुर्वेदिक औषधालय के समस्त मय स्टॉफ तथा नवागत पदस्थ डॉ.रत्ना परस्ते मैडम जी भी उपस्थित रही।
गौरतलब है कि सोंधिया जी के उत्कृष्ट कार्य हेतु सन् 2016 उज्जैन के कुंभ मेला में मुख्यमंत्री द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं अवार्ड से सम्मानित किया गया था।तथा कोरोना काल के दौरान प्रशस्ति पत्र दिया गया था।एस.एन.सोंधिया जी अपने कार्य तथा समय के विशेष पायबंद व्यक्ति थे।
कार्य के दौरान ग्रामीणजनों की पूरी तन्मयता के साथ रात-दिन एक कर सेवाएं दिए व उनका संलग्नीकरण भी शहडोल जिले के आयुर्वेदिक औषधालय मझौली में भी सेवायें दी।मझौली ग्राम के लोगो ने भी इनके कार्यो की सराहना की ।
समस्त ग्रामीणजनों ने सोंधिया जी के परिवार के लिये सुख समृद्धि की कामना करते हुये सेवानिवृत्त हो रहे सोंधिया जी को श्रीफल,साल भेंट कर उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाऐं अर्पित की।एवं आयुर्वेदिक औषधालय बम्हनी में दिनांक 28 फरवरी को सेवानिवत्त हो रहे एस.एन सोंधिया जी का कार्यालयीन स्तर पर समारोह आयोजित किया जायेगा।
0 Comments