Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कल से प्रारंभ होगा विकास यात्रा का सिलसिला 25 तक जिले के हर गांव तक पहुंचेगी यात्रा-कलेक्टर आशीष वशिष्ठ

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिले में राज्य शासन के निर्देशानुसार विकास यात्रा निकालने का सिलसिला 5 फरवरी से प्रारंभ होगा।आगामी 25 फरवरी तक यह यात्राएं जिले के हर वार्ड और गांवों में पहुचेंगी। जिले में यह यात्रा विधानसभा क्षेत्रवार निकाली जाएगी। प्रत्येक विधानसभा में यह यात्रा प्रतिदिन न्यूनतम 6 से 7 गांवों में पहुंचेगी। हर दिन इनमें से दो बड़े गांवों में सभाएं भी होंगी। यात्रा के दौरान नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित किया जाएगा। उनकी समस्याएं सुनी जाएगी।शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में उन्हें बताया जाएगा। ऐसे हितग्राही जिन्हें अभी तक किसी योजना का लाभ नहीं मिला है उन्हें सूचीबद्ध कर शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित किया जाएगा। यात्रा के मार्गों पर विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी होगा। यह जानकारी कलेक्टर आशीष वशिष्ठ ने दी है।
           उन्होंने बताया है कि विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर की विकास यात्रा 5 फरवरी को शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि.प्रांगण से प्रारम्भ होगी।जिसका संवाद कार्यक्रम सामतपुर मंदिर वार्ड नं. 01 एवं बूढ़ी माई मंदिर निर्धारित किया गया है।इसी तरह विधानसभा क्षेत्र कोतमा की विकास यात्रा बस स्टैण्ड कोतमा से प्रारम्भ होगी। जिसका संवाद कार्यक्रम गांधी चौक कोतमा एवं अटल चौपाटी कोतमा निर्धारित किया गया है। विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजगढ़ की विकास यात्रा अमरकंटक से प्रारम्भ होगी। जिसका संवाद कार्यक्रम रामघाट अमरकंटक तथा बराती अमरकंटक निर्धारित किया गया है।प्रथम दिवस तीनों विधानसभा क्षेत्रों में विकास यात्राएं प्रारंभ होने वाले नगरीय क्षेत्रों के वार्डों को कवर करेंगी।यात्रा के लिए यात्रा प्रभारी,यात्रा सह प्रभारी,वार्ड और ग्राम प्रभारी,संवाद कार्यक्रम स्थल तथा संवाद कार्यक्रम प्रभारी बनाए गए हैं।
  
विकास यात्रा के रूट 
चार्ट किए गए निर्धारित


जिले के विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर, कोतमा एवं पुष्पराजगढ़ क्षेत्रों में 5 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक आयोजित की जाने वाली विकास यात्रा के लिए रूटचार्ट का निर्धारण किया गया है। रूटचार्ट में विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों को सम्मिलित कर विकास यात्रा के माध्यम से शहरी क्षेत्रों के वार्डों एवं ग्रामीण क्षेत्रों के ग्रामों तक यात्रा पहुंचेगी। इसके लिए अधिकारी-कर्मचारियों को दायित्व प्रदान किए गए हैं। विधानसभा स्तर पर संबंधित अनुविभागीय दण्डाधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

विकास यात्रा के सभी अनुभागों 
में आयोजित की गई बैठकें


5 फरवरी से आयोजित की जाने वाली विकास यात्रा के संबंध में जिले के चारों अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा आयोजन की आवष्यक तैयारियों के संबंध में सर्व संबंधितों के साथ बैठक कर कार्यक्रम की रूपरेखा तथा आयोजन को सफल बनाने के लिए अधिकारियों-कर्मचारियों को सौंपे गए दायित्वों के संबंध में अनुभाग अनूपपुर, जैतहरी की संयुक्त बैठक जैतहरी में व नगरपालिका अनूपपुर में तथा कोतमा अनुभाग की बैठक कोतमा में व पुष्पराजगढ़ अनुभाग की बैठक पुष्पराजगढ़ में सम्पन्न हुई। अनुभाग स्तर पर आयोजित बैठक में विकास यात्रा के संबंध में जनप्रतिनिधिगणों से भी सुझाव प्राप्त किए गए। अनुभाग पुष्पराजगढ़ में आयोजित बैठक में राज्यसभा सांसद संपत्तियां उईके भी शामिल हुई तथा विकास यात्रा के संबंध में सुझाव और मार्गदर्शन प्रदान किया।

विकास यात्रा के दौरान बी-1 
का वाचन तथा भू-अभिलेख 
संबंधी अपर कलेक्टर ने दिए निर्देश


प्रदेश के साथ ही जिले में आयोजित की जा रही विकास यात्रा में राजस्व विभाग से संबंधित फौती, नामांतरण,अवयस्क से वयस्क हो रहे भूमि स्वामियों का नाम अद्यतन किया जाना,भू-अभिलेखों में त्रुटियों का सुधार आदि कार्यों को प्राथमिकता में लेते हुए अभियान के रूप में संपन्न किए जाने के संबंध में अपर कलेक्टर द्वारा सर्व संबंधितों को निर्देश प्रसारित किए गए हैं।उन्होंने यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत कार्यालयों में बी-1 का वाचन कराने तथा भू-अभिलेख रिकार्ड शुद्धिकरण के निर्देश भी दिए गए हैं।अनूपपुर जिले के तीनों विधानसभा में 5 फरवरी से निकलेंगी विकास यात्राएं।

Post a Comment

0 Comments