Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

सुबह दिशा मैदान के लिए गई एक 20 वर्षीय युवती पर अज्ञात जंगली जानवर ने किया हमला युवती घायल

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) सेमरा बीट अंतर्गत रेउंदा गांव में शुक्रवार की सुबह शौच के लिए गई एक 20 वर्षीय युवती पर अज्ञात जंगली जानवर ने हमला कर घायल कर दिया।घायल युवती को परिजनों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया।घटना की सूचना पर परिक्षेत्र सहायक राजनगर एवं वन विभाग का अमला मौके पर एवं अस्पताल में जाकर स्थिति का जायजा लिया। बताया गया कि हमला किए गए जंगली जानवर की स्पष्ट पहचान नहीं हो सकी है।
                घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार ग्राम रेउंदा निवासी कोदूराम केवट की 20 वर्षीय पुत्री कुंती केवट शुक्रवार की सुबह 7 बजे के लगभग घर से दिशा मैदान के लिए गांव के गंगाराम केवट खेत एवं जोरा तालाब के पास शौच के लिए गई थी।अचानक एक जंगली जानवर ने उस पर हमला कर गर्दन में चोट पहुंचाई।घटना के बाद घायल युवती घबराकर एवं भागकर घर आकर माता-पिता को जानकारी दी जिस पर परिजनों द्वारा उसे उपचार हेतु एसईसीएल के आमाखेरवा(मनेंद्रगढ़) अस्पताल ले जाकर भर्ती कराए जहां उसका उपचार चल रहा है।ग्रामीणों की सूचना पर परिक्षेत्र सहायक राजनगर तुलसीदास नापित वन कर्मचारियों के साथ मौका स्थल पर पहुंचकर देखे कि खेत में जमीन में कुछ खून गिरा पड़ा है तथा एक महुआ के पेड़ में जानवर के नाखून के अस्पष्ट निशान है।जिसके बाद आमाखेरवा अस्पताल पहुंचकर घायल युवती एवं उनके परिजनों से मिलकर परिक्षेत्र सहायक द्वारा शासन के नियमानुसार 1000 रुपए की तात्कालिक सहायता राशि युवती के परिजनों को प्रदाय की गई।घायल युवती बातचीत करने की स्थिति में नहीं होने से किस जंगली जानवर ने हमला किया स्पष्ट नहीं हो सका है।फिर भी संभावना व्यक्त की जा रही है कि कोई सियार जैसे जानवर ने हमला कर युवती को घायल किया है।फिलहाल वन विभाग अमला सतर्कता से क्षेत्र में जंगली जानवर की पता तलाश में जुटा हुआ है।

Post a Comment

0 Comments