(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश शिक्षक संघ नगर इकाई अनूपपुर के तत्वाधान में आज दिनांक 23/01/2023 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकरा जिला अनूपपुर (म प्र) के सभागार में अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ के निर्देशन में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के जयंती के उपलक्ष में कर्तव्य बोध का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संभागीय अध्यक्ष संभाग शहडोल अनिल कुमार सिंह, शासकीय हाई स्कूल दुलहरा के प्राचार्य राजीव श्रीवास्तव, शिक्षाविद एवं राष्ट्रपति पुरुस्कार प्राप्त शिक्षक डॉ. नरेन्द्र पटेल, जिला इकाई अनूपपुर के उपाध्यक्ष हरजीत सिंह, जिला इकाई अनूपपुर के कार्यकारिणी सदस्य आर.बी. प्रजापति एवं सत्यनारायण मौर्र, नगर ईकाई अध्यक्ष आर. पी. सोनी प्राचार्य सकरा, तहसील इकाई अनूपपुर के सचिव सुनील व्यौहार, नगर इकाई अनूपपुर के सचिव धर्मेंद्र शाक्यवार, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सकरा संकुल के समस्त स्टाफ तथा विद्यालय परिवार के समस्त विद्यार्थी उपस्थित हुए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती, स्वामी विवेकानंद एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया गया। तत्पश्चात कर्तव्य बोध पर सभी अतिथियों के द्वारा विस्तार से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संभागीय अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह एवं अध्यक्षता प्राचार्य राजीव श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ.नरेंद्र पटेल के द्वारा अपने उद्बोधन में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को अपने कर्तव्य के प्रति हमेशा अडिग रहने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनिल कुमार सिंह जी ने विचार व्यक्त करते हुए प्रेरणा गीत के माध्यम से सभी से अपने दायित्वों का निर्वहन सजगता से करने को कहा गया। अध्यक्षीय भाषण देते हुए राजीव श्रीवास्तव के द्वारा अपने शैक्षणिक अनुभवों को साझा किया गया। समस्त आए हुए अतिथियों का आभार नगर इकाई के अध्यक्ष एवं प्राचार्य आर.पी.सोनी के द्वारा किया गया। सफल संचालन उपेंद्र मिश्र जी के द्वारा किया गया।
0 Comments