Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

अंततः भावी प्रत्याशियों का चयन नगर परिषद जैतहरी के मतदाताओं ने किया पूरा,भाजपा 7 कांग्रेस 6 निर्दलीय 2

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) अंततः नगर परिषद जैतहरी के भावी 15 प्रत्याशियों का चयन मतदाताओं द्वारा ईवीएम में डाले गए मतों से गणना के साथ ही पूरा हो गया।जैसे कि पूर्व में संभावना व्यक्त की जा रही थी कि भारतीय जनता पार्टी फिर से नगर परिषद जैतहरी में काबिज होगी हुआ भी वैसा ही।भाजपा 7 कांग्रेस 6 निर्दलीय 2 सीटों पर विजई हुए। जिसमें भाजपा से 8  से 9  पार्षद होने की पूरी संभावना है।
                 प्रदेश के मंत्री द्वय खाद्य मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं अमिता चपरा लगातार मतदाताओं से संपर्क कर नगर परिषद जैतहरी में पुनः भाजपा को काबिज करने के लिए मेहनत करते रहे और पंचवर्षीय कार्यकाल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नगर परिषद जैतहरी में किए गए विकास कार्यों का हवाला देते हुए फिर से जनता से अपील की।अन्य शेष बचे कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए भाजपा समर्थित सभी वार्ड पार्षदों को विजई बनाएं परिणाम भी ठीक उसी तरह का सामने जनता के पटल पर आया।निश्चित ही मंत्री द्वय की मेहनत और भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा नगर परिषद जैतहरी को विकास कार्यों के लिए दिल खोलकर दिए गए आर्थिक सहयोग से जैतहरी का चौमुखी विकास देखते ही बनता है।नगर परिषद की अध्यक्ष रहते हुए नवरत्नी शुक्ला ने ऐतिहासिक विकास के कार्यों को अमलीजामा पहनाया जिसकी सर्वत्र चर्चा होती रही।लेकिन चुनाव के समय अन्य दलों द्वारा आरोप-प्रत्यारोप और प्रहार करते रहे लेकिन मतदाताओं की नजर में नवरत्नी शुक्ला हर मामले में खरी उतरी जिसके कारण नगर परिषद जैतहरी में सर्वाधिक पार्षद विजई बनाने में भाजपा सबसे आगे रही और नगर परिषद जैतहरी की जनता ने आरोप-प्रत्यारोप को एक सिरे से नकार दिया।चुनाव परिणाम के बाद अब यह तय हो चुका है कि नगर परिषद जैतहरी में भारतीय जनता पार्टी समर्थित अध्यक्ष फिर से कुर्सी पर विराजमान होगी और 5 वर्ष फिर से जैतहरी के विकास कार्यों को तेजी के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।नगर परिषद जैतहरी में कांग्रेस के अध्यक्ष रहते हुए अवधेश अग्रवाल राम ने विकास कार्य किए थे और उनका हक भी बनता था फिर से चुनाव मैदान में उतरने का।लेकिन कांग्रेस ने जानते हुए भी उनको टिकट से वंचित कर अपनी हार पहले तय कर ली थी।आम जनता को नगर के मतदाताओं को अवधेश अग्रवाल पर विश्वास था लेकिन टिकट वितरण के पूर्व चली उठापटक में उनकी टिकट को नकार दिया गया तो परिणाम भी जनता के पटल पर सामने आ गया।

नप. वार्ड वार प्रत्याशी
किसको मिले कितने मत


वार्ड क्रमांक 1 से लेकर वार्ड क्रमांक 15 तक उम्मीदवारों को प्राप्त मतों की जानकारी इस प्रकार है-वार्ड क्रमांक-1 जयप्रकाश अग्रवाल कांग्रेश 166, रोहित कुमार अग्रवाल भाजपा 141,ज्ञानेंद्र शर्मा आम आदमी पार्टी 2, कमलेश कुमार पटवा निर्दलीय 3,इस वार्ड में कांग्रेस के प्रत्याशी जयप्रकाश अग्रवाल अपने प्रतिद्वंदी से 25 मतों से विजई रहे,वार्ड क्रमांक-2 रिम्पी रामलाल लहगीर (रमा) कांग्रेश, 99 ऋषभ कुमार लहगीर भाजपा 186, इस वार्ड में भाजपा के ऋषभ कुमार लहगीर अपने प्रतिद्वंदी से 87 मतों से विजई रहे, वार्ड क्रमांक- 3 मनोज राठौर कांग्रेश 88, रविंद्र राठौर रवि भाजपा 242, पुष्पेंद्र कुमार राठौर आम आदमी पार्टी 6,कुंजन प्रसाद वर्मा निर्दलीय 1,ऋषि कुमार सोनी निर्दलीय 5, संजू राठौर निर्दलीय 65, इस वार्ड में भाजपा के रविंद्र राठौर (रवि) 154 मतों से विजई रहे, वार्ड क्रमांक- 4 बुटई कोल कांग्रेश 86, कैलाश सिंह मरावी भाजपा 104, धनु सिंह धुर्वे आम आदमी पार्टी  34, अनिल कुमार निर्दलीय 31, दउआ अंगत कोल निर्दलीय 23 ,कमलेश कुमार कोल निर्दलीय 91, इस वार्ड से भाजपा के कैलाश सिंह मरावी अपने प्रतिद्वंदी से 13 मतों से विजई रहे, वार्ड क्रमांक 5 बिट्टी बाई कोल भाजपा 183, मुन्नीबाई कोल कांग्रेश 154, शुक्रवती धनु सिंह आम आदमी पार्टी 53, कुंती कैलाश सिंह मरावी निर्दलीय 12, इस वार्ड से भाजपा की बिट्टी बाई कोल अपने प्रतिद्वंदी से 31 मतों से विजई रही,वार्ड क्रमांक- 6 आनंद कुमार अग्रवाल भाजपा 34, मनोज कुमार ताम्रकार कांग्रेश 17 ,महेंद्र कुमार सोनी निर्दलीय 28, नारायणदास मोटवानी निर्दलीय 103, इस वार्ड से निर्दलीय नारायणदास मोटवानी अपने प्रतिद्वंदी से 69 मतों से विजई रहे,वार्ड क्रमांक- 7 निधि ताम्रकार कांग्रेश 116, सुनीता जैन भाजपा 145, इस वार्ड में भाजपा की सुनीता जैन अपने प्रतिद्वंदी से 29 मतों से विजई रही, वार्ड क्रमांक- 8 शकीला जलील कांग्रेश 159,तारा देवी नामदेव भाजपा 16, पूनम ताम्रकार निर्दलीय 93, इस वार्ड से कांग्रेस की शकीला जलील अपने प्रतिद्वंदी से 66 मतों से विजई रही, वार्ड क्रमांक- 9 ज्योति राठौर कांग्रेश 123, नवरत्नी शुक्ला भाजपा 178, ललिता शर्मा निर्दलीय  8, श्यामा मिश्रा निर्दलीय 25, इस वार्ड से भाजपा की नवरत्नी शुक्ला अपने प्रतिद्वंदी से 55 मतों से विजई रही,वार्ड क्रमांक- 10 कविता राठोर कांग्रेश 149, कुसुम सोनी भाजपा 138,बबीता बिरहा निर्दलीय 73,राम भाई राठौर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी 29, रेखा गुप्ता निर्दलीय 20, उषा देवी राठौर निर्दलीय 75, इस वार्ड से कांग्रेस की कुसुम सोनी अपने प्रतिद्वंदी से 11 मतों से विजई रही,वार्ड क्रमांक- 11 देवबती पटेल भाजपा 94, जानकी रजक कांग्रेश 237, इस वार्ड में कांग्रेस की जानकी रजक अपने प्रतिद्वंदी से 146 मतों से विजई रही, वार्ड क्रमांक- 12 रवि शंकर तिवारी कांग्रेश 77, उमंग गुप्ता भाजपा 227,  रेनू सोनी आम आदमी पार्टी 8 ,फूलचंद निषाद निर्दलीय 9, सुकलाल प्रजापति निर्दलीय 89, इस वार्ड में भाजपा के उमंग गुप्ता अपने प्रतिद्वंदी से 138 मतों से विजई रहे, वार्ड क्रमांक- 13 राजकिशोर राठौर कांग्रेश 195, रमेश सिंह राठौर भाजपा 141, अंबिका प्रसाद गुप्ता आम आदमी पार्टी  10, मनोज यादव समाजवादी पार्टी 3, बिहारी लाल चौधरी निर्दलीय 8, मोहम्मद मंसूर निर्दलीय 8, मुरली राम चौधरी निर्दलीय 1, श्यामलाल चौधरी निर्दलीय 10, इस वार्ड में कांग्रेस के राज किशोर राठौर अपने प्रतिद्वंदी से 54 मतों से विजई रहे, वार्ड क्रमांक- 14 पूजा पनिका कांग्रेश 25, रमसूलिया भाजपा 107, आरती कोल निर्दलीय 43 ,भूरी बाई भैंना निर्दलीय 204, केकती बाइ कोल निर्दलीय 15, इस वार्ड में निर्दलीय प्रत्याशी भूरी बाई भैंना अपने प्रतिद्वंदी से 97 मतों से विजई रही, वार्ड क्रमांक- 15 लक्ष्मी राठौर भाजपा 82, सविता राठौर कांग्रेश 232, कमलाबाई नापित निर्दलीय 25, पूजा राठौर निर्दलीय 123, तारावती राठौर निर्दलीय 14, इस वार्ड में कांग्रेस की सविता राठौर अपने प्रतिद्वंदी से 109 मतों से विजई रही।

नगर परिषद जैतहरी 
विजई प्रत्याशियों की सूची


वार्ड क्रमांक-1 जयप्रकाश अग्रवाल कांग्रेस,वार्ड क्रमांक-2 ऋषभ कुमार लहंगीर भाजपा,वार्ड क्रमांक-3 रविंद्र राठौर (रवि) भाजपा,वार्ड क्रमांक-4 कैलाश मरावी भाजपा,वार्ड क्रमांक-5 बिट्टीवाई कोल भाजपा,वार्ड क्रमांक-6 नारायण दास मोटवानी निर्दलीय,वार्ड क्रमांक-7 सुनीता जैन भाजपा,
वार्ड क्रमांक-8 शकीला यास्मीन कांग्रेश,वार्ड क्रमांक-9 नवरत्नी शुक्ला भाजपा,वार्ड क्रमांक-10 कविता राठोर कांग्रेस,वार्ड क्रमांक-11 जानकी रजक कांग्रेश,वार्ड क्रमांक-12 उमंग गुप्ता भाजपा,वार्ड क्रमांक-13 राजकिशोर राठौर कांग्रेश,वार्ड क्रमांक-14 भूरी बाई भैंना  निर्दलीय,वार्ड क्रमांक-15 सविता राठौर कांग्रेस     

नगर परिषद अध्यक्ष नवरत्नी 
शुक्ला ने किया आभार व्यक्त


नगर परिषद जैतहरी की अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला ने चुनाव परिणाम आने के बाद नगर परिषद के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि नगर परिषद जैतहरी के मतदाताओं ने जिस विश्वास से मेरा निर्वाचन किया था उसके अनुरूप मैंने अपने पंचवर्षीय कार्यकाल में विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी। जिसका परिणाम जनता ने दिया है जिससे मैं बहुत खुश हूं। निश्चित ही आने वाले समय में जैतहरी नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डों में विकास के शेष बचे कार्य पूरे कराए जाएंगे उन्होंने कहा कि मतदाताओं के विश्वास पर पूरी तरह खरे उतरेंगे। उन्होंने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी मतदाताओं एवं सहयोगियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

चुनावी प्रक्रिया में 
इनकी रही उपस्थिति


कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना के मार्गदर्शन में सुव्यवस्थित मतगणना का कार्य संपन्न किया गया।इस दौरान राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक अनूप तिवारी उपस्थित थे।एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल एवं थाना प्रभारी जैतहरी निरीक्षक के.के.त्रिपाठी के नेतृत्व में सुरक्षा के सख्त इंतजाम थे।रिटर्निंग ऑफिसर एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।इस दौरान सहायक रिटर्निंग ऑफिसर तहसीलदार जैतहरी शशांक शेंडे,टी आई जैतहरी के.के. त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में निर्वाचन मे विजयी अभ्यर्थियों के समर्थक उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments