(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)
अनूपपुर (अंंचलधारा) वन मंडल अनूपपुर में पदस्थ भारतीय वन सेवा 2013 बैच के वन मंडलाधिकारी अब्दुल अलीम अंसारी के राज्य शासन द्वारा 3 जनवरी 2023 को अनूपपुर से वन मंडल अधिकारी नौरादेही (वन्य प्राणी)वन मंडल सागर स्थानांतरित किए जाने तथा उनके स्थान पर भारतीय वन सेवा 2016 बैच के सुशील कुमार प्रजापति को वन मंडलाधिकारी (उत्पादन) हरदा से वन मंडलाधिकारी अनूपपुर पदस्थ किए जाने के आदेश पर श्री प्रजापति द्वारा 13 जनवरी 2023 को अनूपपुर पहुंचकर वन मंडलाधिकारी का पदभार ग्रहण किया।
इस दौरान उन्होंने अनूपपुर वन मंडल कार्यालय में पदस्थ सभी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त करते हुए शासकीय कार्यों को पूर्ण लगन एवं निष्ठा से समय पर पूर्ण किए जाने की अपेक्षा की है।
इस दौरान उन्होंने अनूपपुर वन मंडल कार्यालय में पदस्थ सभी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त करते हुए शासकीय कार्यों को पूर्ण लगन एवं निष्ठा से समय पर पूर्ण किए जाने की अपेक्षा की है।

0 Comments