कौन बनेगा पार्षद
23 को आएंगे परिणाम
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)अनूपपुर (अंंचलधारा) नगर परिषद जैतहरी के निर्वाचन में मतदाताओं में काफी उत्साह एवं उमंग देखने को मिला चुनाव में मतदाताओं ने रिकॉर्ड तोड़ मतदान कर कर अपने भावी पार्षदों का चुनाव परिणाम ईवीएम में कैद कर दिया 23 जनवरी की सुबह 9 बजे से ईवीएम में कैद पार्षदों के भाग्य का उदय कुछ ही घंटों में तय हो जाएगा नगर परिषद जैतहरी को 5 वर्षों के लिए नए पार्षद मिल जाएंगे कुछ पुराने भी निर्वाचित होकर वापिस आ सकते हैं वही कांग्रेश भाजपा के साथ निर्दलीय पार्षद भी जैतहरी नगर परिषद में अपना खाता खोल कर एंट्री ले लेंगे यह पूरी संभावना नगर परिषद जैतहरी के चुनाव में उभरकर सामने आई है नगर परिषद जैतहरी के 15 वार्डों के पार्षद पद हेतु म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आम निर्वाचन कार्यक्रम के तहत शुक्रवार 20 जनवरी को मतदान निर्धारित समय 7 बजे से माॅकपोल उपरांत प्रारम्भ हुआ।जो सायं 5 बजे तक लगातार जारी रहा। 15 वार्ड पार्षद पद के लिए 66 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं। जैतहरी के 6 हजार 593 मतदाता नगर सरकार का चुनाव करेंगे।मतदाताओं में विशेषकर युवा, दिव्यांग,महिला तथा वृद्ध मतदाताओं में मताधिकार का प्रयोग करने काफी उत्साह एवं उमंग देखी गई।जैतहरी नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए 17 मतदान केन्द्र बनाए गए।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना के कुशल मार्गदर्शन में मतदान को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष तथा सुचितापूर्ण सम्पन्न कराने के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थाओं के साथ ही सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक अनूप तिवारी तथा प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी तथा सेक्टर प्रभारी व सेक्टर अधिकारी सतत् मतदान केन्द्र व क्षेत्र का लगातार भ्रमण कर जायजा लेते रहे। शाम 5 बजे तक चले मतदान में 2755 पुरुष एवं 2574 महिला मतदाताओं ने मतदान किया कुल 5329 मतदाताओं ने मतदान देकर
80.83 प्रतिशत रिकॉर्ड तोड़ मतदान किया।
80.83 प्रतिशत रिकॉर्ड तोड़ मतदान किया।
नवरत्नी शुक्ला ने
किया आभार व्यक्त
किया आभार व्यक्त
नगर परिषद जैतहरी की अध्यक्ष नवरत्नी शुक्ला ने नगर परिषद जैतहरी के सम्मानीय मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया है।जिन्होंने परोक्ष अपरोक्ष रूप से उन्हें अपना समर्थन मार्गदर्शन दिया।उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में नगर परिषद जैतहरी को सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ-साथ शासन की योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंदों को पहुंचाने में कभी कोई कमी नहीं की। सभी वार्डो का सबका साथ सबका विकास की भावना से विकास किया है और आवश्यकता के अनुरूप निर्माण कार्य कराए हैं जो जनता की पटल पर है।उन्होंने सभी के के प्रति अपना आभार व्यक्त किया है।
शांतिपूर्ण मतदान के लिए
कलेक्टर ने किया आभार व्यक्त
कलेक्टर ने किया आभार व्यक्त
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने नगर परिषद जैतहरी के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है।उन्होंने कहा कि जिले में जनता एवं प्रशासन दोनों ही सहयोग की भावना से कार्य करते हैं। जिससे सभी कार्य शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो जाते हैं।उन्होंने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
शांतिपूर्ण, निर्विघ्न मतदान
के लिए किया सतत् भ्रमण
के लिए किया सतत् भ्रमण
नगर परिषद जैतहरी के आम निर्वाचन को दृष्टिगत रख शांतिपूर्ण, निर्विघ्न मतदान सम्पन्न कराने सम्पूर्ण निर्वाचन क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को चैकस रखा गया था।राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक अनूप तिवारी,रिटर्निंग ऑफीसर एवं एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया,सहायक रिटर्निंग ऑफीसर तहसीलदार शषांक शेण्डे,एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल,एसडीओपी पुष्पराजगढ़ सुश्री सोनाली गुप्ता,डीएसपी मान सिंह टेकाम,थाना प्रभारी जैतहरी निरीक्षक के.के.त्रिपाठी, सेक्टर प्रभारी व सेक्टर अधिकारी ने मतदान के दौरान सम्पूर्ण निर्वाचन क्षेत्र के साथ ही मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर जायजा लिया गया।मास्टर ट्रेनर हरप्रसाद तिवारी, हेमन्त मिश्रा, एमआई रासदीन भी तैनात रहे।
23 जनवरी को
होगी मतगणना
नगरीय निकाय जैतहरी के वार्ड पार्षद के आम निर्वाचन के मतों की गणना सोमवार 23 जनवरी 2023 को प्रातः 9 बजे से शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. जैतहरी में की जाएगी। तत्पश्चात् निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जाएगी।
23 जनवरी को
होगी मतगणना
नगरीय निकाय जैतहरी के वार्ड पार्षद के आम निर्वाचन के मतों की गणना सोमवार 23 जनवरी 2023 को प्रातः 9 बजे से शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. जैतहरी में की जाएगी। तत्पश्चात् निर्वाचन परिणामों की घोषणा की जाएगी।
0 Comments