Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

साप्ताहिक जनसुनवाई जिपं.सीईओ ने की सुनवाई संबंधित अधिकारियों को दिए निराकरण के निर्देश

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) आम आदमी की समस्याओं के निराकरण के लिए आयोजित की जाने वाली साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभय सिंह ओहरिया के नेतृत्व में जनसुनवाई में आए लोगों की समस्याओं को सुना गया।जनसुनवाई कार्यक्रम में एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, जिला पंचायत के एसीईओ के.के. सोनी, तहसीलदार भागीरथी लहरे, लोक सेवा प्रबंधन की जिला प्रबंधक सोनू सिंह राजपूत सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।जनसुनवाई में जिले के विभिन्न स्थानों से अपनी समस्याएं लेकर आए 34 लोगों ने आवेदन-पत्र प्रस्तुत किए,आवेदनों को दर्ज कर संबंधित विभागों को आवेदनों के निराकृत करने हेतु निर्देशित किया गया।  
         जनसुनवाई में वार्ड क्र. 01 कोतमा निवासी बेनी जैन ने धारणाधिकार का पट्टा प्रदान करने,ग्राम देवगवां तहसील कोतमा के दरवारीलाल नामदेव ने उनके बनाए जा रहे प्रधानमंत्री आवास निर्माण के कार्य में अवरोध उत्पन्न करने, ग्राम चांदपुर तहसील जैतहरी के ददुआ गोंड़ ने उनके पट्टे की भूमि को मोजरवियर पावर प्लांट जैतहरी द्वारा अधिग्रहण किए जाने पर रोजगार और पेंशन दिलाए जाने, पुष्पराजगढ़ के ग्राम जरही के भगवान दास महरा ने राजस्व अभिलेख में समीलात खाता किए जाने, ग्राम जरही के ही बलराम महरा ने हल्का पटवारी द्वारा प्रार्थी के भूमि से छेड़खानी किए जाने, बिजुरी के वार्ड क्र. 06 के अनीशा बानो ने भूमि का रिकार्ड दुरूस्त किए जाने, बिजुरी के वार्ड क्र. 6 निवासी रामकृपाल बैगा ने अतिक्रमण हटाए जाने, तहसील जैतहरी के ग्राम सोनमौहरी के सखाराम यादव ने राजस्व अभिलेख में दर्ज गलत नाम के सुधार बावत् आवेदन दिए।

Post a Comment

0 Comments