Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कोरोना की आहट के बीच जिला चिकित्सालय में किया गया मॉकड्रिल,स्वास्थ्य सुविधाओं का किया गया आंकलन

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) कोरोना की आहट के बीच स्वास्थ्य विभाग ने हर स्तर पर सतर्कता बरतना शुरू कर दिया है।इसी सिलसिले में आज प्रदेशभर के अस्पतालों में मॉकड्रिल के जरिए कोरोना महामारी के संभावित खतरे से बचने के लिए की गई व्यवस्थाओं को परखा गया।जिला चिकित्सालय अनूपपुर में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.सी.राय एवं सिविल सर्जन डॉ. एस.आर.परस्ते व जिला चिकित्सालय के स्टॉफ मौजूद थे। 
           मॉकड्रिल पीपीई किट पहने अस्पताल के स्टॉफ ने कोविड मरीज की भर्ती प्रक्रिया, मॉस्क आईसोलेषन बेड, ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड, वेंटीलेटर, डॉक्टर, नर्स, दवाई आदि की उपलब्धता और क्षमताओं को परखा गया। मालूम हो कि मॉकड्रिल ऐसा अभ्यास है जिसमें भाग लेने वाले ठीक उसी तरह अभ्यास करते हैं कि आपदा या आपातकाल के दौरान कैसे प्रतिक्रिया देंगे।कोरोना के बढ़ते खतरे की आशंका के बीच मरीज का कैसे ईलाज किया जाएगा। 
            मॉकड्रिल मूल्यांकन में बिस्तर क्षमता,आईसोलेशन बेड,ऑक्सीजनयुक्त बेड, वेंटीलेटर,ऑक्सीमीटर,मेडिकल ऑक्सीजन सिलेण्डर,पीएसए प्लांट,बेसिक लाईव सपोर्ट एम्बुलेंस की उपलब्धता,मेडिकल गैस पाईपलाईन सिस्टम आदि का मॉकड्रिल किया गया। 
          जिला चिकित्सालय में आईसीयू 20 बेड,ऑक्सीजन सपोर्टेड 30 बेड,ऑक्सीजन सिलेंडर,ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 288, पीएसए-4, दवाइयां,आरटी एण्ड पीसीआर और आरएटी, किट की उपलब्धता,परीक्षण उपकरण, पीपीई (पीपीई किट, एन-95 मास्क आदि), नेब्युलाइजर, ऑक्सीमीटर आदि सेवाओं की उपलब्धता देखी गई।

Post a Comment

0 Comments