Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कल मंत्री बिसाहूलाल सिंह भूमिपूजन लोकार्पण के कई कार्यक्रम में लेंगे भाग

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह आज 3 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे ग्राम परासी से अमगवां के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां 2 करोड़ 23 लाख 45 हजार रुपये से निर्मित अमगवां-बेलिया फाटक पहुंच मार्ग के पक्की सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास करेंगे।दोपहर 1.50 बजे ग्राम अमगवां से ग्राम पड़रिया चोई केे लिए प्रस्थान करेंगे,जहां 20 लाख रुपये की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन चोई एवं जल जीवन मिशन के तहत 102.06 लाख रुपये की लागत से निर्मित नल-जल योजना का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 2.30 बजे ग्राम चोई से शिव संगम मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे तथा दोपहर 3 बजे शिव संगम मंदिर (चोलना पड़ौर घाट) पहुंचेंगे, जहां 12 करोड़ रुपये की लागत से स्वीकृत सोन नदी पर वृहद पुल का भूमि पूजन करेंगे एवं पेसा एक्ट के बारे में जनसभा को संबोधित करेंगे। शाम 5 बजे ग्राम चोलना के लिए प्रस्थान करेंगे तथा शाम 6 बजे चोलना पहुंचेंगे, जहां शा.उ. कन्या मा.वि. चोलना में जिला खनिज प्रतिष्ठान निधि से 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित बाउण्ड्रीवाल का लोकार्पण, निषादराज भवन का जिला खनिज प्रतिष्ठान निधि से 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित बाउण्ड्रीवाल का लोकार्पण तथा शेष भाग का मनरेगा मद से लागत 15 लाख रुपये का भूमि पूजन करेंगे एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चोलना में बाउण्ड्रीवाल लागत राशि 7 लाख 74 हजार रुपये का भूमि पूजन करेंगे। शाम 7 बजे ग्राम चोलना से ग्राम परासी के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां रात्रि विश्राम करेंगे।

Post a Comment

0 Comments