Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

रेलवे ओवरब्रिज निर्माण में जन सुविधा का ध्यान रखा जाए-नपाध्यक्ष अंजुलिका सिंह

 



(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) नगर पालिका परिषद अनूपपुर की अध्यक्ष अंजुलिका सिंह ने कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग (सेतु निर्माण ) संभाग- रीवा (म.प्र.) को पत्र लिखकर एवं उसकी प्रतिलिपि कलेक्टर अनूपपुर एवं अनुविभागीय अधिकारी सेतु निर्माण को भेजकर निवेदन किया है कि रेलवे ओवरब्रिज निर्माण में जन सुविधा का ख्याल रखा जाए उन्होंने पत्र में लिखा है कि अनूपपुर में इंदिरा तिराहा से थाना तिराहा तक आपके विभाग द्वारा रेल्वे ओवर ब्रिज के निर्माण का कार्य प्रारम्भ है।किन्तु नियमानुसार रेल्वे ओवर ब्रिज निर्माण के पूर्व आम नागरिक की जन सुविधा को ध्यान में रखते हुए सर्विस लेन तथा सार्वजनिक निस्तार के पानी की सुगम व्यवस्था के लिए नाली का निर्माण कराया जाना चाहिए था जो नहीं किया गया है जिससे निर्माणाधीन स्थल के आस-पास निवासरत जन मानस को काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। सबसे महत्वपूर्ण बात आपके ओवर ब्रिज निर्माण के स्थल पर जिला चिकित्सालय है जिसमें सामान्य तथा गंभीर बिमारी के लोगों का आना जाना अक्सर बना रहता है, नाली न बनाये जाने के कारण नागरिकों के आने जाने के रास्ते पर हॉस्पिटल एवं आवासीय घरों का गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है, जिससे गंभीर संक्रामक बिमारियों के फैलने की प्रबल संभावना बनी हुई है। उपरोक्त कार्य के संबंध में आम नागरिक तथा जन प्रतिनिधियों के द्वारा आपके विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दूरभाष तथा मौके पर कई बार सूचित किया गया किन्तु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई जिससे आम नागरिक तथा जन प्रतिनिधियों के द्वारा नगर पालिका को अक्सर शिकायत की जा रही है। उपरोक्त स्थल पर सड़क तथा नाली का निर्माण कार्य आपके द्वारा कराया जाना है जो अति आवश्यक है।
                   नपाध्यक्ष अंजुलिका सिंह ने कार्यपालन यंत्री, लोक निर्माण विभाग (सेतु निर्माण ) संभाग- रीवा से निवेदन किया है कि रेल्वे ओवर ब्रिज निर्माण स्थल पर आवागमन सुविधा हेतु सर्विस रोड तथा पानी निकासी हेतु नाली का निर्माण अतिशीघ्र कराये जाने हेतु संबंधित ठेकेदार को आदेशित करें जिससे कोई अप्रिय घटना न हो सकें।

Post a Comment

0 Comments