Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

विश्व एड्स दिवस के तहत अनूपपुर जिले में किए गए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) विश्व एड्स दिवस के अवसर पर 1 दिसंबर को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में स्वास्थ्य समिति की ओर से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम व  बैठक रखी गयी।जिसमे तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में एक कार्यक्रम रखकर सभी छात्र छात्राओं को इस विषय की जानकारी दी गई।तथा उपाय एवं बचाव की तरकीब भी बताई गई।डॉक्टर द्वारा  सभी छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुए बताया कि अगर हम इसमें लापरवाही ना करके संयम से काम ले तो इस बीमारी से बचा जा सकता है।गर्भवती महिलाओं को सात प्रतिशत अपनी जांच कराना चाहिए। जांच शासन द्वारा बिल्कुल निः शुल्क होती है।तथा व्यक्ति की जानकारी भी गुप्त रखी जाती है।इस जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला जेल में भी एचआईवी स्क्रीनिंग एव जागरूकता सम्बंधित कार्यक्रम रखा गया।
           उक्त कार्यक्रम वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.एस.आर.पी. द्विवेदी,डॉ.आर.पी.सोनी एवं एचआईवी,टीवी जिला नोडल ऑफिसर डॉ.प्रवीण शर्मा,आईसीटीसी काउंसलर राहुल सिंह चंदेल एव लैब टेक्नीशियन भाईलाल पटेल, कविता गुप्ता, की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Post a Comment

0 Comments