Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नगर परिषद जैतहरी वार्ड वार मतदाता एक नजर में वार्ड 10 में सबसे ज्यादा तो वार्ड 6 में सबसे कम

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) नगर परिषद जैतहरी के निर्वाचन की घोषणा के साथ ही चुनावी सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं।
नगर परिषद जैतहरी के 15 वार्डों में सबसे पहले पार्षदों का निर्वाचन होना है।तत्पश्चात पार्षदों द्वारा अध्यक्ष का चुनाव किया जाएगा।नगर परिषद जैतहरी के 15 बार्डो की वार्ड वार जानकारी इस प्रकार है।वार्ड क्रमांक- 1 पुरुष मतदाता 187 महिला मतदाता 177 कुल 364, वार्ड क्रमांक- 2 पुरुष मतदाता 159 महिला मतदाता 167 कुल 326, वार्ड क्रमांक- 3 पुरुष मतदाता 256 महिला मतदाता 241 कुल 497, वार्ड क्रमांक- 4 पुरुष मतदाता 226 महिला मतदाता 222 कुल 448, वार्ड क्रमांक-5 पुरुष मतदाता 244 महिला मतदाता 298 कुल 542, वार्ड क्रमांक-6 पुरुष मतदाता 105 महिला मतदाता 106 कुल 211, वार्ड क्रमांक- 7 पुरुष मतदाता 169 महिला मतदाता 142 कुल 311, वार्ड क्रमांक-8 पुरुष मतदाता 173 महिला मतदाता 148 कुल 321, वार्ड क्रमांक- 9 पुरुष मतदाता 211 महिला मतदाता 213 कुल 424, वार्ड क्रमांक-10 पुरुष मतदाता 348 महिला मतदाता 330 कुल 678, वार्ड क्रमांक-11 पुरुष मतदाता 252 महिला मतदाता 261 कुल 513,वार्ड क्रमांक- 12 पुरुष मतदाता 264 महिला मतदाता 270 कुल 534, वार्ड क्रमांक- 13 पुरुष मतदाता 225 महिला मतदाता 196 कुल 421, वार्ड क्रमांक- 14 पुरुष मतदाता 236 महिला मतदाता 227 कुल 463,वार्ड क्रमांक- 15 पुरुष मतदाता 277 महिला मतदाता 263 कुल 540 मतदाता हैं। जिस में सर्वाधिक मतदाता वार्ड क्रमांक 10 में 678 है जबकि वार्ड क्रमांक 6 में सबसे कम मतदाता 211 हैं।

Post a Comment

0 Comments