Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

गांव का पानी गांव में रहने की अवधारणा के तहत जल संरक्षण के लिए ग्राम पोड़ी में किया बोरी बंधान

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जल संरक्षण के क्षेत्र में जनभागीदारी से प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न प्रयास किये जा रहे है।जन अभियान परिषद द्वारा सेक्टर वेंकटनगर क्रमांक 04 ग्राम पंचायत पोंडी में सेक्टर स्तरीय बैठक का आयोजन कर गांव का पानी गांव में रहने की अवधारणा के तहत जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक फत्तेसिंह  एवं परामर्शदाता टीकम नायक और नवांकुर संस्था के अध्यक्ष दिनेश विश्वकर्मा साथ ही ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पोडी के अध्यक्ष,सदस्य और ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सिघौरा के सचिव के द्वारा सामूहिक सहयोग और प्रयास से श्रमदान कर 75 बोरियो मे रेत भरकर बोरी बंधान का कार्य जल संरक्षण हेतु पूर्ण किया गया।इससे भविष्य में जल स्तर कम होने पर भी स्थानीय पशु-पक्षियों को जल के अभाव में प्यासा न रहना पडेगा।साथ ही आमजन की भी जल संबंधी प्राथमिक आवश्यकता पूरी हो सकेगी।साथ ही इससे ग्राम का जलस्तर बढेगा।

Post a Comment

0 Comments