Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

साधना में लिप्त उमा भारती ने अमरकंटक में छीना युवक का मोबाइल,कहा लोग आदत पर करें कंट्रोल

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती इन दिनों अनूपपुर जिले के अमरकंटक में साधना करने के लिए आई हुई है।लेकिन उनके साधना के समय फोटो,वीडियो बनाने वाले की कमी नहीं रहती।बताया गया कि साधना के वक्त फोटो वीडियो बनाने वाले युवक का मोबाइल पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने छीन लिया एवं नाराजगी जताई है।उन्होंने ट्वीट के जरिये इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मोबाइल से फोटो लेने और वीडियो बनाने वालों से मैं बहुत परेशान हूं।क्योंकि खाना,बोलना,मिलना,चलना,कुछ भी करना मुश्किल हो जाता है।पूर्व मुख्यमंत्री उमा ने कहा कि ऐसी स्थिति में उनकी सिक्योरिटी वाले या तो धक्के खाते हैं या धक्के मारते हैं और एक अप्रसन्नता का माहौल बनता है। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि अमरकंटक के नर्मदा कुंड पर बैठना और शांति से जप करना तो बड़ा ही मुश्किल है।उन्होंने कहा कि ऐसा करने वालों से वे अपील करती हूं कि हम और आप इस आदत पर थोड़ा कंट्रोल कर लें,नहीं तो किसी न किसी का मोबाइल मेरे हाथ से छिन जाएगा,
ऐसा हो भी गया।उन्होंने लोगों से कहा कि नई टेक्नोलॉजी का उपयोग ज्ञानवर्धन के लिए ज्यादा करो।

संत कबीर तप स्थल पर 6 माह
 से लाइट बंद जताई नाराजगी

पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती इन दिनों अमरकंटक में हैं।सवेरे अचानक वह संत कबीरचौरा पहुँच गई,जहाँ संत कबीर ने बहुत समय तक निवास एवं तप किया था।उस स्थान की देखरेख करने वाले एक संत ने उनको बताया की वहाँ 6 महीने से लाइट ही नही हैं।इस पर उन्होंने कहा कि बीजेपी की एक छोटी सभा में जितना खर्च करते हैं उससे भी कम सरकारी खर्चे में यह बिजली के तार ठीक हो जायेंगे।उन्होंने तुरंत बिजली विभाग को इस घोर पापपूर्ण लापरवाही की सूचना दी।यह स्थान आधा मध्यप्रदेश एवं आधा छत्तीसगढ़ में हैं,लेकिन बिजली व्यवस्था पूरी मध्यप्रदेश राज्य की है। उन्होंने कहा कि देखते हैं क्या होता है।

Post a Comment

0 Comments