Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कल अनूपपुर में लाडली लक्ष्मी वाटिका,लाडली लक्ष्मी पथ का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री

 

मंत्री बिसाहूलाल सिंह 
रहेंगे अनूपपुर में उपस्थित
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 
अनूपपुर (अंंचलधारा) लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 अंतर्गत मुख्यमंत्री जी का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 02 नवम्बर 2022 को रवीन्द्र भवन भोपाल में आयोजित किया जाना है। जिसमें महाविद्यालय में प्रवेश लेने वाली लाडली बालिकाएं एवं उनके अभिभावक भाग लेंगें।लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम में कक्षा 12 वीं पास उपरांत कॉलेज (स्नातक अथवा व्यावसायिक पाठ्यक्रम में न्यूमनतम 02 वर्ष) में प्रवेशित बालिकाओं को लाडली लक्ष्मी 2.0 के तहत प्रोत्साहन राशि 25 हजार रुपए में से प्रथम किस्त राशि रूपये 12 हजार 500 रुपए प्रोत्साहन राशि का वितरण चेक के माध्यम से किया जायेगा।राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु जिले से 5 बालिकाओं सहित 14 सदस्यीय दल को 01 नवम्बर 2022 को ट्रेन नर्मदा एक्सप्रेस द्वारा भोपाल के लिए रवाना किया जायेगा। 
            उक्त कार्यक्रम का वेबकास्ट के माध्यम से जिले की समस्त ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों, शहर के प्रमुख स्थानों, सार्वजनिक स्थलों पर सीधा प्रसारण किया जाना है। 
               उक्त कार्यक्रम के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा जिलों में चयनित ‘‘लाडली लक्ष्मी वाटिका’’ एवं ‘‘लाडली लक्ष्मी पथ’ का लोकार्पण भी किया जाना है।अनूपपुर जिला अंतर्गत ‘‘लाडली लक्ष्मी वाटिका’’ हेतु बीएसएनएल एक्सजेंच ऑफिस के बगल में स्थित पार्क एवं ‘‘लाडली लक्ष्मी पथ’ हेतु शंकर मंदिर तिराहा से बस्ती रोड मार्ग का चयन किया गया है।लोकार्पण का सीधा प्रसारण बेवकास्ट के माध्यम से अनूपपुर जिला सहित समस्त जिलों में किया जायेगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम के साथ इसी दिन जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश शासन के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में उत्कृष्ट विद्यालय अनूपपुर में आयोजित किया जाना है। कार्यक्रम को दृष्टिगत रख अनूपपुर जिला अंतर्गत पंजीकृत सभी लाडली बालिकाओं को मुख्यमंत्री जी के संदेश का वितरण किया गया है।

Post a Comment

0 Comments