Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

कृषि उत्पाद की गुणवत्ता के लिए वेयर हाऊसों का बेहतर इस्तेमाल सुनिश्चित हो-गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन

 

खाद्य मंत्री की उपस्थिति में
 समिति ने की खाद्यान्न समीक्षा
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 
अनूपपुर (अंंचलधारा)किसानों की उपज को संधारित करने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा भरसक प्रयास किए जा रहे हैं।खाद्य,नागरिक आपूर्ति विभाग तथा वेयर हाऊस विभाग कृषि उत्पाद की गुणवत्ता के लिए वेयर हाऊसों को बेहतर इस्तेमाल सुनिश्चित करें। 
                        उक्ताशय के निर्देश मध्यप्रदेश विधानसभा सचिवालय की सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति के सभापति गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन ने अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र चचाई के अपर रेस्ट हाऊस सभागार में मध्यप्रदेश खाद्य, आपूर्ति निगम एवं वेयर हाऊस निगम द्वारा संचालित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए।बैठक में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री बिसाहूलाल सिंह,समिति के सदस्य व विधायक कुंवर कोठार,विधानसभा के प्रमुख सचिव ए.पी.सिंह,अवर सचिव एम.एल.मनवानी,एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी सहित विधानसभा के अधिकारी तथा जिले के खाद्य,नागरिक आपूर्ति,वेयर हाऊस आदि के अधिकारी उपस्थित थे। 
                समिति के सभापति गौरीशंकर चतुर्भुज बिसेन ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कृषकों को संबल देने का वीजन क्लीयर है।हर संभव मदद कृषि को उन्नत करने के लिए की जा रही है। कृषि उत्पादन में रासायनिक की जगह आर्गेनिक उर्वरक का उपयोग हो, जिससे आम जनों को स्वास्थ्य लाभ मिल सके व कीटनाशक दवाईयों के दुष्प्रभाव से बचा जा सके। इस दिशा में सरकार द्वारा भी बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं। जरूरत है कृषकों को आर्गेनिक खेती के लिए प्रोत्साहित करने की।उन्होंने कहा कि नागरिकों को गुणवत्तायुक्त सुलभ तरीके से राशन उपलब्ध कराना हम सबकी जिम्मेदारी है।उन्होंने कहा कि हमारी पुरातन संस्कृति में भी कृषि को बढ़ावा देने का उल्लेख पाया जाता है। उन्होंने गांवों को समृद्ध करने तथा हर घर को तुलसी के आंगन के जैसा बनाने का आव्हान किया। बैठक में खाद्य, नागरिक आपूर्ति निगम एवं वेयर हाऊस निगम द्वारा संचालित गतिविधियों की रिपोर्ट भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments