Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

6 वर्षों बाद भी पूर्ण नहीं हो सका किसान सेवा केंद्र भवन का निर्माण, आधा-अधूरा भवन खंडहर होने की स्थिति में

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर ग्राम मेडियारास में बीते कई वर्षों से कृषक सेवा केंद्र भवन का निर्माण आधी अधूरी स्थिति में होने के कारण स्थानीय कृषकों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।अब तक न तो भवन का कार्य पूर्ण हो पाया है और न ही बिजली और पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं इस भवन में है।
                      मेडियारास में निर्माणाधीन किसान सेवा केंद्र का कार्य 1 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से वर्ष 2016 में प्रारंभ किया गया था।
                    इसका ठेका रीवा की फर्म को दिया गया था। ठेकेदार 5 वर्ष में भी निर्माण कार्य पूर्ण नहीं कर पाया और ना ही भवन को विभाग को हस्तांतरित किया गया।भवन जर्जर होता जा रहा है।इस पर अब तक मंडी बोर्ड के अधिकारियों द्वारा न तो ठेकेदार को कार्य पूर्ण करने के लिए कहा गया और ना ही इस अधूरे कार्य की पूर्ण करने के लिए किसी अन्य ठेकेदार को यह कार्य सौंपा गया।रख रखाव तथा उपयोग के अभाव में यह भवन भी जर्जर स्थिति में है। जिसके खिड़की दरवाजे टूटे हुए हैं।

ठेकेदार को ब्लैक 
लिस्टेड करने का प्रस्ताव 


विभागीय अधिकारियों द्वारा किसान सेवा भवन का अधूरा कार्य करने वाले ठेकेदार के विरुद्ध ब्लैक लिस्टेड किए जाने की कार्रवाई प्रस्तावित है।जिसके बाद से अब तक इस भवन का निर्माण कार्य अधर में अटका हुआ है।ना तो इसे अन्य किसी ठेकेदार से कार्य कराया जा रहा है और ना ही पुराने ठेकेदार को कार्य पूर्ण करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। मंडी बोर्ड के अधिकारी भी बीते 6 वर्षों से  इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

स्थानीय कृषकों 
को हो रही असुविधा 


मंडी बोर्ड द्वारा किसानों को सहूलियत के लिए किसान सेवा केंद्र बनाया गया था।जिससे दूरदराज से अपनी फसल विक्रय सहित अन्य कार्य से यहां पहुंचने वाले किसानों को सहूलियत मिल सके,लेकिन ठेकेदार की मनमानी ने इस योजना को असफल कर दिया।

इनका कहना है-

पूर्व में ठेकेदार द्वारा कार्य अधूरा छोड़ दिया गया था।इसके लिए जल्द ही नया टैंडर किया जाएगा। जिसके बाद कार्य प्रारंभ होगा।

सलिल गर्ग 
ईई मंडी बोर्ड रीवा

Post a Comment

0 Comments