Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

2 दिसंबर तक चलेगा आयरन डेफिशियेंसी एनीमिया जागरूकता सप्ताह-सीएमएचओ

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एस.सी.राय ने बताया कि राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशानुसार आयरन डेफिशियेंसी एनीमिया जागरूकता सप्ताह का आयोजन दिनांक 26 नवम्बर से निरंतर जारी है जोकि 2 दिसम्बर 2022 तक किया जाना है।जिले के मैदानी कर्मचारियों को इस संबंध में निर्देश जारी कर मार्गदर्शिकानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।डॉ.एस.सी.राय ने एनीमिया के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि एनीमिया के लक्षणों में शरीर में थकावट रहना, सांस लेने में तकलीफ होना, त्वचा का पीला पड़ जाना, अनियमित धड़कन, चक्कर आना, सीने में दर्द, हाथ पैरों का ठंडा पड़ जाना एवं सिर में दर्द होना है। एनीमिया होने के कारणों में आयरन युक्त भोजन जैसे दाल, हरी पत्तेदार सब्जियां, गुड़ आदि का सेवन न करना, पेट में कीड़े होना, आयु के अनुसार बढ़ते हुये शरीर की आवश्यकता बढ़ना, गर्भावस्था में और मासिक रक्तस्त्राव अधिक होना सम्मिलित हैं। एनीमिया से बचाव के उपायों में आयरन की गोली/सिरप का सेवन करना आवश्यक है। जिसकी खुराक आयु अनुसार इस प्रकार है, 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को 1 एम.एल. आयरन सिरप सप्ताह में 2 बार, 5 वर्ष से 10 वर्ष के बच्चों को हर सप्ताह में एक गुलाबी आयरन गोली, 10 से 19 वर्ष की किशोर किशोरियों को हर सप्ताह एक नीली आयरन की गोली, सभी गर्भवती एवं धात्री माताओं को दैनिक रूप से एक आयरन की लाल गोली । आयरन की गोली कोई दवा नहीं बल्कि एक पोषक तत्व है जो कि हमें भोजन से मिलता है। चूंकि शाकाहारी भोजन से आयरन प्रभावी रूप से अवशोषित नहीं हो पाता इसलिये इस पोषक तत्व की आवश्यतानुसार पूर्ति आहार से नहीं हो पाती। अतः आयरन की पूर्ति एवं एनीमिया के नियंत्रण हेतु इसका आई.एफ.ए. टेबलेट एवं सिरप के रूप में अनुपूरण किया जाता है। आयरन की गोली खाते समय गोली को बिना चबाये निगलें, गोली को चबाकर न खाऐं। आयरन की गोली खाना खाने के बाद ही खायें, गोली का सेवन खाली पेट न करें। आयरन की गोली पानी/खट्टे पदार्थ (विटामिन सी) के साथ लें। खट्टे पदार्थ के साथ गोली खाने से वह आयरन के अवशोषण को बढ़ाने में मदद करता है, गोली को दूध या चाय के साथ न लें। गोली खाने के दुष्प्रभाव जैसे जी मिचलाना आदि अनुभव होने पर भी गोली खाना जारी रखें, यह दुष्प्रभाव स्वतः ही कुछ हफ्तों में बंद हो जायेंगे। आयरन एवं केल्शियम की गोली एक साथ न खायें।

Post a Comment

0 Comments