Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

सड़क सुरक्षा के प्रभावी क्रियान्वयन एवं मॉनीटरिंग के उद्देश्‍य से जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) सड़क सुरक्षा के प्रभावी क्रियान्वयन एवं मॉनीटरिंग के उद्देश्‍य से जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत एवं अपर कलेक्टर सरोधन सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में किया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.सी. राय,डीएसपी राहुल सैयाम, यातायात प्रभारी  वीरेन्द्र कुमरे,महाविद्यालय,औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जनजातीय कार्य विभाग,शिक्षा विभाग, जन अभियान परिषद सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।  
         बैठक में गत बैठक की कार्यवाही विवरण के पालन प्रतिवेदन के संदर्भ में सर्व संबंधित विभागों की कार्यवाहियों की समीक्षा की गई। बैठक में यातायात प्रभारी वीरेन्द्र कुमरे ने पॉवर प्वाइंट प्रेजेटेंशन के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं तथा सड़क सुरक्षा के लिए की गई कार्यवाहियों का बिन्दुवार प्रस्तुतिकरण किया गया। बैठक में सड़क सुरक्षा के मद्देनजर 26 चिन्हित ब्लैक स्पॉटों में अब तक संकेतक नही लगाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई तथा राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के किसी भी प्रतिनिधि के उपस्थित नही होने पर आपत्ति दर्ज की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत वाहन चेकिंग अभियान तथा पेट्रोल पम्पों में बगैर हेलमेट पेट्रोल नही देने तथा जन जागरूकता गतिविधियों के संबंध में प्रकाश डाला गया तथा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत हेलमेट लगाए जाने के लिए जनमानस को प्रेरित करने तथा चालानी कार्यवाही करने के लिए निर्देष दिए गए। बैठक में सड़क दुर्घटना से ग्रसित लोगों को सहायता देने वाले लोगों को भारत सरकार की गुड सेमेरिटन योजना के तहत प्रोत्साहित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सोजान सिंह रावत ने सड़क निर्माण एजेन्सियों को सड़क सुरक्षा के मद्देनजर आवश्‍यक सुधार कार्य करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में ग्रसित लोगों को तत्काल रेस्क्यू कर हॉस्पिटल में दाखिल कराया जाए, ताकि उन्हे समय पर चिकित्सा प्राप्त हो सके। उन्होंने तेज गति से वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने तथा महाविद्यालय एवं स्कूलों व सार्वजनिक स्थलों पर यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा की गतिविधियां आयोजित करने को कहा। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा की गतिविधियों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों का भी सहयोग प्राप्त किया जाए। अपर कलेक्टर श्री सरोधन सिंह ने कहा कि सड़क दुर्घटना से कोई जनहानि न हो इसको लक्ष्य रखकर समन्वित प्रयास किए जाने की जरूरत है। उन्होंने वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने व वाहनों का चालन नियंत्रणपूर्वक करने की अपील की तथा बैठक में लिए गए निर्णय के पालन करने के लिए सर्व संबंधित विभागों को निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments