Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

नशामुक्ति अभियान अंतर्गत जिले में सघन गतिविधियां आयोजित करने जिला स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) नशीले पदाथों के सेवन से मुक्ति के लिए 2 अक्टूबर से नशामुक्ति अभियान आरम्भ किया गया है। अभियान को सशक्त गति देने के लिए राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देश के परिपालन में जिला प्रशासन अनूपपुर द्वारा सक्रिय कार्य किए जाने के तहत जिला स्तरीय बैठक आयोजित कर नशामुक्ति की शपथ जिला,अनुभाग,जनपद व ग्राम पंचायत तथा नगरीय निकायों में शपथ कार्यक्रम तथा अन्य विविध आयोजन किए जाने के संबंध में निर्णय लिया गया है। बैठक में बताया गया कि नशामुक्ति अभियान 2 अक्टूबर से प्रारम्भ किया गया है। जिसके तहत 30 नवम्बर 2022 तक विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इस दौरान विविध कार्यक्रमों एवं गतिविधियों का आयोजन होगा। अभियान के दौरान महाविद्यालयों, विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं भी सहयोग करेंगे। अभियान में बच्चे, युवा, महिलाएं फोकस होंगे।साथ ही अपने बच्चों को नशामुक्त रखने हेतु महिलाओं को सशक्त करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।अभियान के दौरान रिसोर्स पर्सन को वेबीनार के माध्यम से प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। नशीली दवाओं तथा शराब के अवैध व्यापार पर पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त एवं प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में नशामुक्ति अभियान के तहत व्याख्यान प्रस्तुतिकरण एवं लघुकृत फिल्म का प्रदर्शन, निबंध प्रतियोगिताएं एवं विद्यार्थियों द्वारा पाती अपनों के नाम कार्यक्रम, चित्रकला प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक, बाल पेंटिंग एवं रंगोली प्रतियोगिता के आयोजन के साथ ही पुरूस्कार का वितरण किया जाएगा। 
              नशामुक्ति अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  सोजान सिंह रावत,अपर कलेक्टर सरोधन सिंह व सामाजिक न्याय विभाग के उप संचालक के.के. सोनी की उपस्थिति सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.सी.राय, उप संचालक कृषि एन.डी.गुप्ता, डीएसपी राहुल सैयाम,यातायात प्रभारी वीरेन्द्र कुमरे, महाविद्यालय, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,जनजातीय कार्य विभाग, शिक्षा विभाग, जन अभियान परिषद आदि के अधिकारी उपस्थित थे। 
            बैठक में नशामुक्ति अभियान अंतर्गत विभागों द्वारा आयोजित किए जाने वाली कार्यवाहियों के संबंध में प्रकाश डाला गया तथा अभियान से स्वसहायता समूह एवं एनसीसी एनएसएस के विद्यार्थियों को जोड़कर प्रचार-प्रसार की गतिविधियां आयोजित करने पर बल दिया गया।बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिले में संचालित हाट बाजारों में नशामुक्ति पर केन्द्रित नुक्कड़-नाटक के माध्यम से जन जागरूकता की जाएगी तथा महिला स्वसहायता समूहों के माध्यम से चिन्हित स्थानों पर नशामुक्ति का संदेश दिया जाएगा।अभियान के दौरान उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा एवं आयुष विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, जन अभियान परिषद, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, गृह, आबकारी एवं जिला विभाग, वन विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

Post a Comment

0 Comments