Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

राज्यपाल ने बैगा बहुल ग्राम चचानडीह में जनसंवाद में लोगों की समस्याएं सुनी दिए कार्यवाही के निर्देश

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो)

अनूपपुर (अंंचलधारा) प्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा है कि आदिवासी समाज के लिए यह सुनहरा युग है।इस युग में आदिवासी समाज के लोग अच्छी शिक्षा ग्रहण कर आगे बढ़ रहे है। उन्होंने कहा कि मै मध्यप्रदेश का राज्यपाल हूं पर मै आदिवासी समाज से हूं। देश की राष्ट्रपति महामहिम द्रोपती मुर्म भारत

की पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति है, जिस पर आदिवासी समाज को गर्व है।उन्होंने कहा कि मै जिस आदिवासी बाहुल्य ग्राम पंचायत में जन संवाद कर रहा हूं इस ग्राम पंचायत की सरपंच आदिवासी महिला है,यह जानकर मुझे बेहद खुशी हुई।उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज पढ़ लिखकर आगे बढ़ रहा है और यह युग आदिवासी समाज का सुनहरा युग है।राज्यपाल मंगुभाई पटेल आज शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले के ग्राम चचाडीह में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थें। 
        राज्यपाल कहा कि सिकल सेल और टीवी की बीमारी जानलेवा बीमारी है,सिकल सेल की बीमारी जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों में ज्यादा होती है।सिकल सेल की जानकारी आदिवासी समाज को नही होती है।उन्होंने कहा कि सिकल सेल बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के पुनीत और पवित्र कार्य में सभी जनप्रतिनिधि,शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी, चिकित्सक और युवा सहभागी बने। उन्हानें कहा कि मध्यप्रदेश में 21 प्रतिशत जनसंख्या आदिवासी समाज की है,इस समाज तक सिकल सेल और क्षय रोग से बचाव की जानकारी पहुंचना चाहिए। 
               राज्यपाल ने कहा कि सिकल सेल से बचाव का अभियान झाबुआ और अलीराजपुर से प्रारंभ हुआ है।यह अभियान प्रदेश के अन्य जनजातीय बाहुल्य क्षेत्र में प्रारंभ कराएं।उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि सिकल सेल और टीवी रोग के प्रति जागरूकता फैलाने के पवित्र कार्य में सहभागी बने। उन्होंने कहा कि सिकल सेल और टीवी की बीमारी के लिए शासन स्तर से भी प्रयास किए जा रहे है,किन्तु इसमें सामाजिक जागरूकता आवश्यक है। राज्यपाल ने कहा कि आयुष्मान योजना, वृद्धा पेंशन योजना एवं अन्य योजनाओं का लाभ गरीब और कमजोर तबके के लोगों तक पहुंचना चाहिए। उन्होंने कहा कि मै सामाजिक कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों एवं युवाओ से अपील करता हूं कि वे गरीब, कमजोर और असहाय लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाए। 
                उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज मेहनत कश समाज है।आदिवासी समाज किसी की दया पर जीने वाला समाज नही है,आवश्यकता इस बात कि है आदिवासी समाज की ताकत को नई दिशा मिले, इससे आदिवासियों की प्रगति और उन्नति का मार्ग प्रशस्त होगा।उन्होंने लोगो से अपील करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों को ऑगनवाड़ी और स्कूल भेजें, बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाकर कलेक्टर, डॉक्टर, इंजीनियर बनाएं। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा  विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है, इन योजनाओं का लाभ लेकर अपने बच्चों को खूब पढाएं। राज्यपाल ने कहा कि नशा एवं धूम्रपान जैसे दुर व्यसनो से दूर रह कर  बच्चों को अच्छी शिक्षा दें और बच्चों को बढने के लिए अच्छा वातावरण भी दें।  
        जन संवाद कार्यक्रम में ग्राम गढ़ीदादर की  गुलाबवती बैगा ने राज्यपाल को बताया कि गांव में अस्पताल नही है, जिसके कारण गांव के लोगों को परेशानी होती है।गांव में स्वास्थ्य केन्द्र बनाया जाए तथा बैगा समुदाय लोगों को स्वरोजगार से जोड़ा जाए।जनसंवाद में ग्राम चचाड़ीह के लोगों ने बताया कि हमारे मोहल्ले में पानी की सुविधा नही है, तालाब में कचरा भरा हैं, नल जल येाजना का पानी हमारे घरों तक नही पहुंच रहा है। ग्राम पंचायत बोदा के 4  मोहल्लों में बिजली नही है, ग्रामीणों ने गांव में बालक छात्रावास प्रारंभ करने की मांग राज्यपाल से की। ग्रामीणों की मांग की पर राज्यपाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्रामीणों की मांग का परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करें।  
          जन संवाद कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना, परिवक्तता, उज्जवला योजना, लाडली लक्ष्मी योजना,केटल शेड योजना के हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किये।इस अवसर पर विधायक पुष्पराजगढ फूंदेलाल सिंह मार्को,अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा, एडीजी डीसी सागर, कलेक्टर अनूपपुर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, सीईओ जिला पंचायत  सोजान सिंह रावत एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहें।

बैगा बाहुल्य गांव चचानडीह पहुंच राज्यपाल ने किया 
सबनी बाई बैगा के यहां जनजाति परंपरा का भोजन


अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल अनूपपुर जिले के दो दिवसीय प्रवास के तहत दूसरे दिवस सोमवार को 11.45 बजे पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत बोदा के ग्राम चचानडीह में विशेष जनजाति बैगा समुदाय की सबनी बाई  पति बनस राम बैगा के आवास में जनजाति परंपरा का भोजन ग्रहण किया।इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान शहडोल संभाग के कमिश्नर राजीव शर्मा एडीजी डीसी सागर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत व सबनी बाई के परिवार के सदस्य भी साथ में भोजन  ग्रहण किया। 
                   मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल विशेष जनजाति समुदाय की सबनी बाई बैगा से परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी ली सबनी बाईं ने राज्यपाल श्री पटेल को बताया कि उनकी दो बेटियां हैं और एक पुत्र 2 वर्ष का है जो सबसे छोटा है बड़ी बेटी विमलेश्वरी 8 वर्ष की है और कक्षा तीन में अध्यनरत है इसी तरह छोटी बेटी आंचल 5 वर्ष की है जो आंगनवाड़ी में पढ़ती है उन्होंने राज्यपाल श्री पटेल को अपने घर का अवलोकन भी कराया उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास के तहत उन्हें पक्का आवास मिला है।  तथा राज्य शासन के जन कल्याणकारी योजनाओं के तहत प्राप्त सुविधाओं की भी उन्होंने जानकारी दी।राज्यपाल श्री पटेल को सबनी बाई ने अपने घर में जनजाति परंपरा के अनुसार भोजन कराया जिसमें चेच भाजी, कुम्हड़ा की सब्जी, सेम फली की सब्जी, गिलकी की सब्जी, तुवर की दाल कुटकी का भात, व मक्का ज्वार की रोटी तथा चावल की खीर परोसा।राज्यपाल श्री पटेल ने सबनी बाईं के स्नेह सत्कार की सराहना करते हुए साधुबाद देते हुए देते हुए बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला कर उनके लक्ष्य तक  पहुंचाने की बात कही।सबनी बाई व उनके पति वनस राम बैगा अपने घर में राज्यपाल मंगूभाई पटेल को पाकर खूब हर्षित हुए।उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि एक दिल प्रदेश के प्रथम नागरिक हमारे घर में भोजन करेंगे।  उन्होंने यह भी कहा कि उनके पीढ़ी दर पीढ़ी में कभी ऐसी खुशी नहीं आई जो नवरात्रि के अष्टमी के दिन उन्हें मिली है उन्होंने राज्यपाल के उदार भाव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।

चचानडीह में सिकल सेल जांच एवं उपचार शिविर 
का राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने किया अवलोकन


अनूपपुर (अंंचलधारा) जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बोदा के ग्राम चचानडीह में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित सिकल सेल जांच एवं उपचार शिविर का मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने अवलोकन किया।
                     इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, शहडोल संभाग के कमिश्नर राजीव शर्मा, एडीजी डीसी सागर, कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना, पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.सी.राय सहित चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित थे।
सिकलसेल जांच एवं उपचार शिविर का अवलोकन करते हुए राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने मरीजों से चर्चा की तथा उन्हें नियमित जांच एवं उपचार कराने की बात कही।उन्होंने चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ को पीड़ित मानवता की सेवा कर पुण्य लाभ अर्जित करने के लिए प्रेरित किया।

राज्यपाल ने कहा मानव सेवा ही नारायण सेवा के
 भाव को सार्थक कर रहा बैगा बच्चियों का शारदा विद्यापीठ पोडकी 


अनूपपुर (अंंचलधारा) मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल दो दिवसीय प्रवास के वापसी के दौरान आइजीएनटीयू पोड़की अमरकंटक में बनाए गए हेलीपैड जाते वक्त विशेष जनजाति बैगा कन्या को शिक्षा दान देकर उन्हें जीवन की नई उड़ान देने सतत रूप से संचालित शारदा कन्या विद्यापीठ पोड़की का अवलोकन किया।
                उल्लेखनीय है कि आईजीएनटीयू में कल शारदा कन्या विद्यापीठ पोड़की में पढ रही बैगा बच्चियों से मिलकर राज्यपाल काफी प्रसन्न हुए थे,तथा आज चचानडीह में आयोजित कार्यक्रम में भी शारदा कन्या विद्यापीठ की सराहना की थी।राज्यपाल श्री पटेल को बच्चों ने स्कूल पधारने का आमंत्रण दिया था जिसके तहत वह आज वापसी के दौरान चॉकलेट लेकर बैगा कन्याओं के बीच पहुंचे तथा उनके अध्ययन, अध्यापन व डाइनिंग हॉल, हॉस्टल आदि व्यवस्थाओ का अवलोकन किया।उन्होंने शारदा कन्या विद्यापीठ द्वारा किए जा रहे सार्थक प्रयासों को सराहा।उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा ही नारायण सेवा है के भाव को यह आश्रम सार्थक कर रहा है।उन्होंने मुक्त कंठ से समिति सदस्यों,स्टाफ व बच्चों की सराहना की। उन्होंने अवलोकन के दौरान डायनिंग हॉल निर्माण कराए जाने के निर्देश दिए।शारदा कन्या विद्यापीठ पोड़की के संचालन समिति के संयुक्त सचिव  मुकेश मिश्रा, सदस्य  मिहिर कुमार पाल एवं आलोक सिन्हा ने राज्यपाल श्री पटेल को आश्रम की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments