Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

एक सफल पत्रकार में निष्पक्षता,गंभीरता एवं निर्भीकता के गुण होना आवश्यक-बिसाहूलाल सिंह

 

दैनिक समाचार पत्र के
 अनूपपुर संस्करण का हुआ शुभारंभ
(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 
अनूपपुर (अंंचलधारा) एक सफल पत्रकार में निष्पक्षता,गंभीरता एवं निर्भीकता के गुण होना आवश्यक है।जिससे सही पत्रकारिता जनमानस के सामने उभर कर सामने आती है।
                    उक्त आशय के विचार अनूपपुर में आयोजित एक दैनिक समाचार पत्र के अनूपपुर संस्करण के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि की हैसियत से मध्यप्रदेश शासन के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहीं।उन्होंने कहा कि पत्रकार को सच भी सामने लाना चाहिए और कुछ गलत हो रहा है तो उसे भी अपनी लेखनी से अपने समाचार पत्र के माध्यम से उजागर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि अनूपपुर से एक दैनिक अखबार की आवश्यकता थी निश्चित ही इसमें जिले सहित ग्रामीण अंचल के सभी समाचारों का समावेश होगा ही साथ ही प्रदेश एवं देश की खबरें भी आम जनमानस तक पहुंचेगी।उन्होंने कहा कि अखबार की अपनी एक अलग दुनिया है जिस पर हर किसी की निगाह सुबह-सुबह जाती है।उन्होंने पत्रकारों से अपेक्षा की कि कोई भी अच्छा कार्य करता है तो उसके कार्य भी आम जनमानस तक पहुंचना चाहिए जिससे कार्य करने वालों का मनोबल बढ़ता है।
                    मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि आदिवासी बाहुल्य अनूपपुर जिले से हिन्दी दैनिक समाचार पत्र का प्रकाशन होना प्रसन्नता की बात है। समाचार पत्र के माध्यम से शासन-प्रषासन के कार्यों तथा योजनाओं का बेहतर ढंग से प्रचार-प्रसार होगा। जिससे जिलेवासियों को भी जानकारी प्राप्त हो सकेगी।इस अवसर पर विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिंह मार्को, जिला पंचायत की अध्यक्ष प्रीति रमेश सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत, जिला पंचायत अनूपपुर के पूर्व अध्यक्ष नागेन्द्र नाथ सिंह, दैनिक के प्रधान संपादक जीतेन्द्र सोनी, पूर्व विधायक कोतमा मनोज अग्रवाल, नगरपालिका अनूपपुर की उपाध्यक्ष सोनाली तिवारी सहित वरिष्ठ नागरिकगण, पत्रकारगण तथा बड़ी संख्या में युवा उपस्थित थे। 
              खाद्य मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अनूपपुर से प्रकाशित समाचार पत्र तथा मीडिया जगत के लोगों से निर्भीकता, गंभीरता, निष्पक्षता के साथ सारगर्भित पत्रकारिता की अपेक्षा व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि समाज को दिशा देने वाले समाचारों का प्रकाशन कर लोगों तक जानकारी पहुँचाने का कार्य मीडिया जगत करे। जिससे समाज को एक नई दिशा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि रचनात्मक और सकारात्मक पहलुओं को भी समाचार पत्रों में स्थान मिले, जिससे जिले की सृजनशीलता प्रदेश के अन्य जिलों के लोग भी जान सकें। उन्होंने इस अवसर पर समाचार पत्र की पूरी टीम को बधाई और शुभकामनाएं दी।
            कार्यक्रम के पूर्व आरके मीडिया के प्रबंध संचालक अजीत मिश्रा ने स्वागत उद्बोधन दिया।कार्यक्रम व दैनिक के प्रकाशन के उद्देश्‍यों पर स्थानीय संपादक राम भैया ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार आदर्श दुबे द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments