(हिमांशू बियानी / जिला ब्यूरो)
अब 8 नगरीय क्षेत्रों के अतिरिक्त समस्त ग्रामीण
क्षेत्रों में पूरे दिन दुकाने खोलने की सशर्त अनुमति
शहरी क्षेत्रों मे नही लगेगी सब्ज़ी मंडी, होम
डिलीवरी का समय अब प्रातः 8 से दोपहर 4 बजे
अनूपपुर (अंचलधारा) कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने धारा- 144 के अंतर्गत जारी प्रतिबंधात्मक आदेश में भारत सरकार गृह मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुक्रम में आयोजित ज़िला संकट प्रबंधन समूह की बैठक में हुए निर्णयों के आधार पर संशोधित नवीन आदेश जारी किए हैं।
जारी आदेश के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में स्थायी दुकानें संचालित करने की अनुमति पूरे दिन रहेगी। सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने हेतु 2 ग्राहकों के बीच एक मीटर की दूरी तथा मास्क एवं ग्लब्स लगाना अनिवार्य होगा। सभी अन्य साप्ताहिक बाजार प्रतिबंधित रहेंगे।
अधिक जनसंख्या घनत्व वाले 08 स्थानों नगरीय निकाय अनूपपुर, कोतमा, अमरकंटक, जैतहरी, पसान, बिजुरी तथा राजनगर/बनगवां एवं राजेन्द्रग्राम/किरगी/कोहका पर चिन्हित दुकाने निर्धारित समय में खोली जा सकेंगी। उक्त 8 स्थानो में फल एवं सब्जी, विक्रेता ठेले पर अथवा अन्य वाहन से होम डिलेवरी द्वारा प्रातः 08.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक विक्रय कर सकेंगे विक्रेता का मास्क पहनना अनिवार्य होगा। ठेले पर या वाहन के पास दो ग्राहकों के बीच एक मीटर की दूरी रखनी अनिवार्य होगी सब्जी मंडी लगाने पर प्रतिबंध रहेगा। दूध विक्रेता प्रातः 6.00 बजे से 9.00 बजे तक होम डिलीवरी करने के साथ-साथ प्रातः 10.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक दुकान खोल सकेंगे। दूध विक्रेता का ग्लब्स एवं मास्क पहनना अनिवार्य होगा। पशु आहार, चारा, अण्डे, मांस एवं मछली के विक्रेता भी प्रातः 10.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक दुकान खोल सकेंगे विक्रेता का ग्लब्स एवं मास्क पहनना अनिवार्य होगा। मांस मंडी के स्थान का निर्धारण संबंधित क्षेत्र के उपखण्ड मजिस्ट्रेट करेंगे। राशन, किराना एवं स्वच्छता वस्तुओं के विक्रेता प्रातः 10.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक स्थायी दुकानें खोलकर बिक्री कर सकेंगे विक्रेता को ग्लब्स एवं मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
पके हुए भोजन की बिक्री करने वाले मिठाई दुकानों/ ढाबे/रेस्टॉरेंट/ भोजनालय आदि पूरे दिन होम डिलीवरी कर सकेंगे। प्रतिष्ठान पर बैठाकर खिलाने पर प्रतिबंध रहेगा। डिलीवरी करने वाले व्यक्ति का मास्क एवं ग्लब्स पहनना अनिवार्य होगा। भवन निर्माण तथा अन्य निर्माण संबंधी सामग्री जैसे-सीमेंट, लोहा/छड़ इत्यादि की दुकान, विद्युत एवं विद्युत उपकरण के साथ-साथ विद्युत मरम्मत की दुकान, मोबाईल तथा मोबाईल मरम्मत की दुकान, मेकैनिक, गाड़ियों तथा मशीनों के मरम्मत तथा स्पेयर पार्ट्स की दुकान एवं किताबे तथा स्टेशनरी की दुकाने जो कि स्थायी भवनों में संचालित हैं वे प्रातः 10.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक खुल सकेंगी। विक्रेता का मास्क एवं ग्लब्स पहनना अनिवार्य होगा। हाथठेला चालक तथा पल्लेदारों को प्रातः 10.00 बजे से सांय 4.00 बजे तक कार्य करने की अनुमति रहेगी।
0 Comments