Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

आमाडांड़ कालरी में आंदोलनरत ग्रामीणों से पुलिस, प्रशासन व कालरी प्रबंधन के अधिकारियों ने की चर्चा

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्रांतर्गत आमाडांड़ कालरी में कोयला उत्खनन को प्रभावित कर आंदोलनरत ग्रामीणों से समाधानकारक चर्चा के लिए कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशन में अपर कलेक्टर एवं अपर जिला दण्डाधिकारी सरोधन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन व एसडीएम कोतमा  मायाराम कोल, एसडीओपी कोतमा शिवेन्द्र सिंह बघेल तथा कालरी प्रबंधन के अधिकारियों ने समन्वय बैठक आयोजित कर उनकी मांगों के संबंध में चर्चा कर शासन के नियम निर्देशों से अवगत कराया गया तथा शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की गई।आंदोलनकारियों से पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने नियम निर्देशों के अनुरूप मांगों का समाधान करने की बात कही गई तथा उन्हें आंदोलन समाप्त करने की भी समझाईश दी गई।इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों ने कानून व्यवस्था के संबंध में नियम निर्देश की जानकारी दी।एसईसीएल प्रबंधन के अधिकारियों ने प्रावधानों से अवगत कराया।

25 को कलेक्टर की 
अध्यक्षता में पुनः बैठक


जमुना कोतमा क्षेत्र के आमाडांड कालरी के कोयला खनन क्षेत्र में किए जा रहे आंदोलन की शांति व्यवस्था हेतु प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक कलेक्ट्रेट में गुरूवार को कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, एसडीएम कोतमा मायाराम कोल,एसडीओपी कोतमा शिवेन्द्र सिंह,तहसीलदार कोतमा ईश्वर प्रधान, थाना प्रभारी रामनगर श्री राकेश वैश्य, नायब तहसीलदार कोतमा आदित्य द्विवेदी उपस्थित थे। 
                बैठक में एसईसीएल जमुना-कोतमा क्षेत्रांतर्गत आमाडांड़ कालरी के कोयला खनन को बाधित करने से उत्पन्न कानून व्यवस्था पर चर्चा की गई तथा आंदोलनरत महिलाओं एवं पुरुषों के उग्र प्रदर्षन के संबंध में निर्णय लिया गया कि कानून व्यवस्था को प्रभावित करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। बैठक में थाना प्रभारी रामनगर ने बताया कि 6 लोगों के विरूद्ध अपराध कायम किया जा चुका है। अन्य लोगों के विरूद्ध भी प्रकरण कायम किए जाने की कार्यवाही प्रचलन में है। बैठक में आंदोलन में शामिल लोगों को भड़काने और हिंसात्मक कार्यवाही करने हेतु प्रोत्साहित करने वालों को चिन्हित कर ऐसे लोगों के विरूद्ध कार्यवाही का भी निर्णय लिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आंदोलनकारियों के प्रतिनिधियों के साथ एक और मौका देते हुए समाधानकारक चर्चा की जाए, जिससे आंदोलन को समाप्त कर शांति व्यवस्था स्थापित की जाए। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि आगामी 25 अक्टूबर 2022 को जिला स्तर पर पुलिस अधिकारियों के साथ ही आंदोलनकारियों के 5 प्रतिनिधियों को बुलाकर पुनः बैठक आयोजित कर उभय पक्षों के समक्ष वास्तविक मुद्दों पर चर्चा किया जाकर समन्वय स्थापित किया जा सके।

Post a Comment

0 Comments