Anchadhara

अंचलधारा
!(खबरें छुपाता नही, छापता है)!

मडफा तालाब को संरक्षण की जरुरत तालाब के मूल स्वरूप से ना करें छेड़छाड़-मनोज द्विवेदी

 

(हिमांशू बियानी/जिला ब्यूरो) 

अनूपपुर (अंंचलधारा) लेखक एवं चिंतक मनोज द्विवेदी ने बताया कि जिला मुख्यालय अनूपपुर स्थित ऐतिहासिक, पर्यावरणीय,आध्यात्मिक महत्व के मडफा तालाब (सामतपुर) को संरक्षित करने और सौन्दर्यीकरण के लिये पिछले पन्द्रह वर्ष में कई करोड़ रुपये श्रमदान,जन सहयोग से लगाया गया है।जिला प्रशासन स्वयं समय-समय पर इस पर कार्य करता रहा है।पूर्व कलेक्टर कवीन्द्र कियावत जी,नन्द कुमारम् जी ,चन्द्रमोहन ठाकुर जी के साथ वर्तमान कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना और समाजसेवी राजेश केडिया के साथ तमाम लोगों ने भी इस तालाब के महत्व को समझते हुए लगातार सराहनीय कार्य किया है।तालाब के भीतर कंक्रीट का पक्का रैम्प और स्टेज बनवाने के पक्ष,विपक्ष में तर्क दिये जा सकते हैं।व्यक्तिगत मेरा मानना है कि इससे तालाब के मूल स्वरूप से ना केवल छेडछाड की गयी,बल्कि तालाब का रकबा भी कम हो गया है।जिसके कारण उसके जल संधारण क्षमता कम हुई है। 
बहरहाल!अब इस वार्ड के लोगों,नगर के लोगों,नगरपालिका जिला प्रशासन का कर्तव्य है कि इसके माध्यम से तालाब में प्रदूषण होने या आगे ऐसे अन्य कोई संरचना बनाने से जरुर रोका जाए।ध्यान रहे ! यह तालाब ना सिर्फ सामतपुर , अपितु नगर की प्यास बुझाने,आवश्यकता पूर्ति का बड़ा माध्यम है,जीवन संरक्षक है।

Post a Comment

0 Comments